Raghav Chadha Birthday: परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. पति के बर्थडे के खास मौके पर परिणीति ने उन्हें सोशल मीडिया पर फिल्मी अंदाज में विश किया है. उन्होंने अपने खास पलों का एक वीडियो बनाकर शेयर किया है. जिसे देखकर हर कोई बस Awww ही कह रहा है. परिणीति का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. परिणीति के वीडियो में एक पंजाबी ऑडियो है जिसमें उनके रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती से बताया गया है. कैसे दोनों एक-दूसरे से अलग हैं मगर फिर प्यार करते हैं.
परिणीति ने वीडियो शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे वो हर दिन एक बेहतर इंसान बनती जा रही हैं.
वायरल हुआ पोस्ट
परिणीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे रागाई. आपकी कृपा, ईमानदारी, धैर्य और मैच्योरिटी मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है. आप मेरा मार्गदर्शन करते हैं और मुझे मजबूत बनना, इमोशनल स्टेबिलिटी और सम्मान और प्यार का सच्चा अर्थ सिखाते हैं. मैं आपसे सीखना कभी बंद नहीं करने का वादा करती हूं.मेरे आस-पास हर कोई यही कहता है क्योंकि यह सच है, "अब आपके जैसे सज्जन लोग नहीं बनते. मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे उनमें से सबसे अच्छा दिया. पीएस- उन्हें ये रील बहुत फिल्मी लगने वाली है गॉयज, प्लीज हेल्प.
बता दें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को एक साल हो चुका है. परिणीति और राघव की शादी राजस्थान में हुई थी. इस शादी में फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे. कुछ समय पहले ही इन्होंने अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर परिणीति ने शेयर की थीं. परिणीति सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अक्सर राघव पर प्यार लुटाती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट बहुत पसंद आते हैं.
ये भी पढ़ें: जब किसी और के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था ये सुपरस्टार, फिर बीवी ने दे डाली की वॉर्निंग