साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारी में जुटी परिणीति चोपड़ा, रोज दो घंटे देखती हैं उनके मैच
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी है. इस फिल्म में परीणिता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं.
![साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारी में जुटी परिणीति चोपड़ा, रोज दो घंटे देखती हैं उनके मैच Parineeti Chopra starts preparation for upcoming film saina nehwal biopic साइना नेहवाल की बायोपिक की तैयारी में जुटी परिणीति चोपड़ा, रोज दो घंटे देखती हैं उनके मैच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/09140714/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में जुट गई है. परिणीति की अगली फिल्म बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक फिल्म है. इस फिल्म में वो मुख्य किरदार यानी साइना नेहवाल के किरदार को परदे पर उकेरती दिखाई देने वाली हैं. परिणीति चोपड़ा किरदार में ढलने के लिए रोजाना दो घंटे साइना के मैच फुटेज और पब्लिक अपीयरेंस की वीडियो देख रही हैं.
परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में साइना के किरदार के साथ न्याय करने के लिए कोर्ट और कोर्ट के बाहर साइना के हावभाव, बॉडी लैंग्वेज को समझने की कोशिश कर रही हैं. अपनी तैयारी को लेकर बातचीत के दौरान परिणीति ने कहा, "मैं विजुअल लर्नर हूं."
View this post on Instagram
परिणीति ने कहा, "मैंने अपनी पूरी ट्रेनिंग टीम, अमोल गुप्ते सर और हर किसी से सबसे महत्वपूर्ण यह सलाह पाई कि मुझे साइना के मैच जरूर देखना चाहिए. मैंने ज्यादा बैडमिंटन मैच नहीं देखे हैं और मैं वास्तव में वैसे ही खेलना चाहती हूं जैसे वह (साइना) खेलती हैं."
परिणीति ने कहा, "साइना कोर्ट पर अपने हाथों, रैकेट, आक्रमकता का इस्तेमाल कैसे करती हैं, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने व्यक्तित्व के हिस्से के रूप में शामिल करना चाहती हूं. इसलिए मुझे साइना के सारे मैच और वीडियो देखने हैं. आपको बता दें कि टी-सीरीज के भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार निर्मित बायोपिक के अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)