Raghav Chadha से शादी के बाद कैसी चल रही है Parineeti Chopra की मैरिड लाइफ, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो पॉलिटिशियन हैं...'
Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने सक्सेसफुल मैरिज का सीक्रेट बताते हुए कहा- 'मैं हूं एक्टर, वो पॉलिटीशियन, उसको बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं पता है और मुझे पॉलिटिक्स के बारे में कुछ नहीं पता है'.
![Raghav Chadha से शादी के बाद कैसी चल रही है Parineeti Chopra की मैरिड लाइफ, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो पॉलिटिशियन हैं...' parineeti chopra tells secret of successful marriage raghav chadha politician Raghav Chadha से शादी के बाद कैसी चल रही है Parineeti Chopra की मैरिड लाइफ, एक्ट्रेस बोलीं- 'वो पॉलिटिशियन हैं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/f2943c7ee143991f3f13070f0460e7011701866695558618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सितंबर के महीने में राजस्थान के उदयपुर में पॉलिटीशियन राघव चड्ढा के साथ शादी रचाई थी. तबसे एक्ट्रेस अपना बेस दिल्ली में ही शिफ्ट कर चुकी हैं. हालांकि जब भी परिणीति चोपड़ा के काम की बात आती है तो वह ट्रैवल करती रहती हैं.
परिणीति चोपड़ा ने बताया सक्सेसफुल मैरिज का सीक्रेट
हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस सक्सेसफुल मैरिज का सीक्रेट बता रही हैं. परिणीति चोपड़ा यहां ब्लैक ड्रेस में स्पॉट हुईं. सोफे पर बैठीं एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं हूं एक्टर, वो हैं पॉलिटीशियन, उसको बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं पता है और मुझे पॉलिटिक्स के बारे में कुछ नहीं पता है. इसीलिए हमारी मैरिज बहुत अच्छी चल रही है. हम दोनों बहुत खुश हैं'.
'मैं हूं एक्टर, वो हैं पॉलिटिशियन...'
परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'चमकीला' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म इम्तियाज अली ने डायरेक्ट की है. साथ ही दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
सितंबर में एक्ट्रेस ने रचाई थी राघव चड्ढा से शादी
बता दें कि परिणीति और राघव ने काफी टाइम तक अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छिपाए रखा था. लेकिन जब ये जोड़ी कई बार एक साथ स्पॉट हुई तो इनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं. कपल को पहली बार मार्च में पैपराज़ी द्वारा एक साथ देखा गया था. इसके बाद राघव और परिणीति ने इस साल 13 मई को कपूरथला हाउस, नई दिल्ली में एक इंटीमेट फंक्शन में इंगेजमेंट की थी.
परिणीति और राघव के सगाई समारोह में मनीष मल्होत्रा, प्रियंका चोपड़ा और कई पॉलिटिशियन शामिल हुए थे. वहीं परिणीति और राघव चड्ढा की शादी में तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित तमाम राजनीति जगत से जुड़े दिग्गज कपल की शादी में पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहे Junior Mehmood से मिलने पहुंचे Jeetendra, जिगरी दोस्त की हालत देख एक्टर की आंखे हुई नम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)