Lockdown के दौरान वर्चुअल कॉफी डेट के जरिए 4000 परिवारों की मदद करेंगी परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा के कैंपेन की इस राशन किट में दाल, चावल, आटा, नमक, मसाला, चाय, चीनी, तेल वगैरह होगा. एक राशन किट से कम से कम 4 सदस्यों वाले परिवार को भरपूर खाना मिल सकेगा. इस राशन किट को महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडु में बांटा जाएगा.
![Lockdown के दौरान वर्चुअल कॉफी डेट के जरिए 4000 परिवारों की मदद करेंगी परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra to help 4000 families during lockdown through virtual coffee date Lockdown के दौरान वर्चुअल कॉफी डेट के जरिए 4000 परिवारों की मदद करेंगी परिणीति चोपड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/19083942/parineeti-chopra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉकडाउन के दौरान हरजगह तालाबंदी के कारण दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को अपना परिवार चलाने में काफी दिक्कत हो रही है. इस महामारी के दौर में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एक खास पहल के साथ सामने आईं हैं. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा कुछ लोगों के साथ वर्चुअल कॉफी डेट पर जाएंगी. उनकी इस वर्चुअल डेट से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल 1000 दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के 4000 सदस्यों को राशन देने के लिए किया जाएगा.
परिणीति ने कहा, "हमारे देश में कोरोनो वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान लाखों दिहाड़ी मजदूर कमा नहीं पा रहे हैं और उनको दो वक्त की रोटी के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए फैनकाइंड, गिवइंडिया और मैं ऐसे परिवारों की मदद करने के लिए साथ आए हैं."
परिणीति चोपड़ा के कैंपेन की इस राशन किट में दाल, चावल, आटा, नमक, मसाला, चाय, चीनी, तेल वगैरह होगा. एक राशन किट से कम से कम 4 सदस्यों वाले परिवार को भरपूर खाना मिल सकेगा. इस राशन किट को महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडु में बांटा जाएगा.
परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला के एनजीओ फैनकाइंड के जरिए डोनेशन जुटा रही हैं.
उल्लेखनीय है कि अकेले महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 1233 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 16758 हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को महाराष्ट्र में 34 लोगों की मौत हो गई है. यहां अब तक कुल 651 लोगों की मौत हुई है.
वहीं बीएमसी ने बताया कि मुंबई के धारावी में 68 नए मामले सामने आए और एक मरीज की वायरस के वजह से मौत हो गई है. इस तरह से झुग्गी वाले इस इलाके में अब तक 733 मामले सामने आ चुके हैं और 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
यहां पढ़ें
ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना के साथ ऋषि कपूर की ये पुरानी तस्वीर हुई वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)