Parineeti Chopra: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और ग्लोबल आइकल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कजन सिस्टर्स हैं. इन दोनों बहनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. वहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान कजन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के बारे में बात की.इस दौरान जब परीणीति चोपड़ा से पूछा गया कि उनकी कौन सी फिल्म उनकी भतीजी मालती को बड़ी होकर देखनी चाहिए? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने तपाक से जवाब दिया कि उनकी फिल्म ‘हसी तो फंसी’ मालती को जरूर देखनी चाहिए. उन्होंने इसकी वजह भी बताई.


भतीजी को ‘हसी तो फंसी’ दिखाना चाहती हैं परिणीती
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू के दौरान रैपिड-फायर राउंड में, परिणीति चोपड़ा को एक फिल्म का नाम बताने के लिए कहा गया था, जिसे वह चाहती हैं कि मालती बड़ी होकर देखें. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "अगर एमएम को मेरी कोई फिल्म देखनी है, तो वह ‘हसी तो फंसी’ होगी क्योंकि यह मेरी मोस्ट किड फ्रेंडली फिल्म है."परिणीति आगे कहती हैं, "मैं चाहती हूं कि उसे पता चले कि टीशा (परिणीति का उपनाम) मासी एक क्रेजी इंसान है और ‘हसी तो फंसी’ उसे क्रेजीनेस देगी. मैं उस फिल्म को रिकमेंड करूंगी. ”



2014 में रिलीज हुई थी ‘हसी तो फंसी’
बता दें कि विनील मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘हसी तो फंसी’ में परिणीति के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने लीड रोल प्ले किया था जो एक लव ट्राइंगल थी. फिल्म में एक बिजनेसमैन को अपनी गर्लफ्रेंड की बहन से प्यार हो जाता है और अपनी शादी के दिन उसे फिलिंग्स का एहसास होता है. ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस एवरेज रही थी.


 






2022 में प्रियंका और निक ने बेटी का किया था वेलकम
वहीं प्रियंका और उनके पति और सिंगर निक जोनस ने 2022 में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का वेलकम किया था. जनवरी 2022 में, दोनों ने बताया था कि वे सरोगेसी से मालती मैरी के पैरेंट्स बन गए हैं.वहीं 2018 में शादी करने वाला यह कपल फिलहाल लॉस एंजेलिस में रहता है. उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी के साथ पहली दिवाली मनाई.


ये भी पढ़ें:-Thank God Box Office Collection Day 6: अजय देवगन की 'थैंक गॉड' वीकेंड पर हुई फुस्स! जानिए छठे दिन का कलेक्शन