Video: हेज़लनट गेटवे से लेकर आलू प्याज़ कचौरी तक...परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में मेहमानों को परोसा गया ये लजीज खाना
Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की कई तस्वीरें औऱ वीडियोज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. अब दोनों की शादी का मेन्यू भी सामने आ चुका है.

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Menu: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 24 सितंबर को उदयपुर में शाही शादी की थी. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच दोनों की शादी में परोसे जाने वाले खाने का मेन्यू भी सामने आ चुका है. जिसे जानने का लोगों को काफी इंतजार था.
परी-राघव की शादी में मेहमानों को परोसी गई ये डिशेज
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल हो रही है. जिसमें शादी में सजा हुआ ब्रेकफास्ट बुफे नजर आ रहा है. इस वीडियो में डिम सम, केक और कुल्फी जैसी मिठाइयों से लेकर पुरानी दिल्ली के फेमस कबाब जैसी लजीज चीजें नजर आ रही हैं. इसके अलावा शादी में गेस्ट्स को हेजलनट गेटअवे, डार्क ट्रफल पेस्ट्री, लाल चुकंदर ह्यूमस के साथ फलाफेल, मिनी बर्गर, ककड़ी मिनी सैंडविच, आलू वेजेज, मिल्क केक, आलू प्याज कचौरी जैसी डिशेज भी परोसी गई थी.
View this post on Instagram
उदयपुर में हुई थी परिणीति और राघव की शादी
बता दें कि 24 सितंबर को राघव और परिणीति चोपड़ा ने राजस्थान के उदयपुर में द लीला पैलेस होटल में सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई थी. शादी के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें परिणीति अपने दूल्हे राजा राघव पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. परी ने शादी में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना था. जिसमें वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं.
View this post on Instagram
ससुराल में परिणीति का हुआ था ग्रैंड वेलकम
बता दें कि शादी के बाद ये कपल बीते दिन यानि 25 सितंबर को दिल्ली पहुंच चुका है. जहां पर राघव की दुल्हन का उनके ससुराल में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान परिणीति ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. उन्होंने येलो सूट पहना था. एक्ट्रेस ने अपना लुक मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र और पिंक चूड़े के साथ पूरा किया था.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

