Parineeti Chopra Stylist Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) 24 सिंतबर को राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इनकी शादी की तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं. परणीति ने अपनी शादी पेस्टल कलर का लहंगा पहना था. शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से परिणीति को ट्रोल किए जाने लगा था. लोग कह रहे थे कि परिणाीति ने कियारा और आलिया के लुक को कॉपी किया है. परिणीति का वेडिंग लुक काफी मिलता जुलता है. परिणीति के वेडिंग लुक को लेकर उनकी स्टाइलिस्ट निधि अग्रवाल और श्रद्धा लखानी ने रिएक्ट किया है.
आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी का ब्राइडल लहंगा पेस्टल कलर का था. दोनों ने ही अपने लुक को बहुत सिंपल रखा था. उसके बाद जब परिणीति का लुक आया तो वह आलिया-कियारा से मिलता जुलता था. जिसकी वजह से उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है.
स्टाइलिस्ट ने किया रिएक्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में परिणीति की वेडिंग स्टाइलिस्ट निधि ने कहा- मुझे लगता है कोई भी दो दुल्हन एक जैसी नहीं लग सकती हैं. मैं इस पर बायस नहीं हो रही हूं लेकिन मुझे पर्सनली ऐसा लगता है. मुझे नहीं लगता है कि कोई भी दुल्हन दूसरी दुल्हन की फोटोज से रिफरेंस लेंगी क्योंकि हर कोई अलग है. लोगों को हमेशा से पता होता है कि उनके लिए क्या सही है. ये ऐसी चीज है जिसे आप रातभर में नहीं सोच सकते हैं, राइट? मुझे लगता है हम सभी ने इस दिन को इमेजिन किया है, हम सभी कलर, लुक सब जानते हैं. मुझे लगता है ये बहुत गलत है किसी भी ब्राइड को उसके लुक को लेकर ट्रोल किए जाना. अगर मैं इन फोटोज को देखूं तो मुझे नहीं लगता कि किसी को कॉपी करने की कोशिश की गई है.
ट्रोल करना है आसान
श्रद्धा ने कहा- मुझे लगता है, हर किसी को लुक के पीछे का प्रोसेस समझ नहीं आता है. किसी को इंटरनेट पर ट्रोल करना आसान होता है. मुझे लगता है कि किसी के वेडिंग लुक को क्रिएट करने के पीछे कितनी मेहनत होती है ये समझना चाहिए.