एक्सप्लोरर
Advertisement
निक जोनास से जूते चुराई पर ये मांगने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, कहा- बनूंगी Best साली
परिणीति ने कहा ''मैं परसों ही रात को निक के साथ बैठी थी और मैं उसको बोल रही थी कि फाइनल अमाउंट तय कर लेते हैं. मैंने बोला 5 मिलियन डॉलर्स तो उसने कहा ओके मैं तुम्हें 10 डॉलर दूंगा.''
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की खबरें जोरों पर हैं. इस बिग फैट वेडिंग पर तो फैंस की निगाहें टिकी ही हैं. साथ ही फैंस ये भी जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि परिणीति चोपड़ा को जूता चुराई की रस्म में क्या मिलने वाला है. इसे लेकर अब खुद परिणीति चोपड़ा ने ही खुलासा कर दिया है.
इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' को प्रमोट करने में बिजी परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया कि वो जूते चुराई के बदले होने वाले जीजा निक से क्या मांगने वाली हैं. परिणीति ने कहा ''मैं परसों ही रात को निक के साथ बैठी थी और मैं उनको बोल रही थी कि फाइनल अमाउंट तय कर लेते हैं. मैंने बोला 5 मिलियन डॉलर्स तो उन्होंने कहा ओके मैं तुम्हें 10 डॉलर दूंगा. तो आप देख सकते हैं कि अभी प्राइज आना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मैं बहुत बहुत पैसे लेने वाली हूं. मुझे उनकी फेवरिट साली बनना है.''
इससे पहले भी कई बार निक और प्रियंका को लेकर परिणीति खुलकर बात करती नजर आई हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले बताया था कि जब निक जोनास ने प्रियंका को प्रपोज किया था तो उन्होंने सबसे पहले ये बात परिणीति को बताई थी. परिणीति ने कहा, ''निक ने प्रियंका का जुलाई में प्रपोज किया था जब वो लंदन गई हुईं थी. निक ने प्रियंका के लिए एक बेहद खास रिंग बनवाई थी. प्रियंका ने मुझे रात 3 बजे फोन किया था. मैंने प्रियंका की मिस कॉल देखने के बाद उन्हें कॉल किया तो उसने मुझे अपनी रिंग दिखाई. प्रियंका की रिंग देखकर मैं शॉक रह गई थी. उस वक्त प्रियंका और निक दोनों साथ में फोन पर थे. उन्होंने कहा कि वो मुझे सबसे पहले इस बारे में बताना चाहते थे. मैं तो ये सुनकर फोन पर ही रोने लगी थी. मेरे लिए बेहद इमोशनल और खुशी भरा पल था.''View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
भोजपुरी सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion