Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा का शादी का जोड़ा 104 दिन मे बनकर हुआ था तैयार, हाथ से की गई थी मोतियों की कारीगरी, जानिए- एक्ट्रेस के लहंगे की खासियत
Parineeti-Raghav Wedding:परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग लुक रिवील हो गया है. बता दें कि परिणीति चोपड़ा का ब्राइडल लहंगा बेहद खास था. इसके साथ ही उनकी ज्वैलरी भी बेहद स्पेशल थी.

Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने फाइनली उदपुर के लीला पैलेस में सात फेरे ले लिए और अब ये कपल ऑफिशियल हसबैंड वाइफ बन गए हैं. एक्ट्रेस ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ड्रीमी वेडिंग की कईं तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया. नई नवेली दुल्हन परिणीति अपन शादी की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं वहीं राघव भी उनके सपनों के राजकुमार ही लग रहे हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस का ब्राइडल लहंगा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. चलिए जानते हैं आखिर परिणीति चोपड़ा के शादी के जोड़े में क्या-क्या खास था.
परिणीति चोपड़ा का शादी का जोड़ था बेहद खास
परिणीति चोपड़ा की शादी की तस्वीरें सामने आने के साथ ही वेडिंग लुक रिवील हो गया है. इसी के साथ हर कोई उनके ब्राइड आउटफिट से लेकर उनकी ज्वैलरी तक सबकी चर्चा कर रहा है. बता दें कि परिणिती का ब्राइडल आउटफिट ना केवल बेहद खूबसूरत था बल्कि बेहद खास भी था. परिणीति ने अपनी लाइफ के बिग डे पर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया आइवरी और गोल्ड शेड का लहंगा पहना था. इस लहंगे में एक्ट्रेस काफी क्लासी और प्यारी लग रही थीं. परिणीति के इस ब्राइडल लहंगे को बनाने में 104 दिन के करीब टाइम लगा था.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति का टोनल एक्रु बेस से बना सीक्विन वाले लहंगे में काफी महीन हैंडवर्क किया गया था. वहीं नई नवेली दुल्हन की चुनरी का बेस ट्यूल कपड़े का रखा गया था और इसके बॉर्डर पर भी हैवी एम्बेलिश्ड था जिस पर मोती वर्क किया गया था. इस कस्टमाइज्ड चुनरी पर राघव का नाम लिखा हुआ था. मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के लहंगे और जूलरी की डिटेल्स शेयर की हैं.
View this post on Instagram
परिणीति की ज्वैलरी भी थी बेहद खास
परिणीति चोपड़ा की ब्राइडल जूलरी की बात करें तो मनीष मल्होत्रा ज्वैलरी ने इसे लेकर डिटेल्स शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर मल्टीटायर्ड अनकट नेकलेस कैरी किया था. जिसमें जॉम्बियन और रशियन एमरॉल्ड लगे हुए थे. परिणीति चोपड़ा ने अपने ब्राइडल लुक में मैचिंग मांग टीका, हाथ फूल और इयररिंग्स से चार चांद लगा दिए थे. इसके साथ ही एक्ट्रेस का पेस्टल शेड का चूड़ा और कस्टमाइज्ड कलीरे उन्हें पंजाबी ब्राइड का टच दे रहे थे.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

