पति के नाम की कस्टमाइज्ड चुनरी ओढ़ दुल्हन बनीं थीं Parineeti Chopra, एक्ट्रेस की ज्वैलरी से लेकर ब्राइडल लुक की हर डिटेल यहां जानिए
Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति और राघव बीते दिन उदयपुर में सात जन्मों के बंधन में बंध गए. एक्ट्रेस ने सोमवार को अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर दी और इसी के साथ दुल्हे और दुल्हन का लुक रिवील हो गया.
![पति के नाम की कस्टमाइज्ड चुनरी ओढ़ दुल्हन बनीं थीं Parineeti Chopra, एक्ट्रेस की ज्वैलरी से लेकर ब्राइडल लुक की हर डिटेल यहां जानिए Parineeti Raghav Wedding Parineeti Wear customized veil and emerald jewellery know evey detail of couple wedding look पति के नाम की कस्टमाइज्ड चुनरी ओढ़ दुल्हन बनीं थीं Parineeti Chopra, एक्ट्रेस की ज्वैलरी से लेकर ब्राइडल लुक की हर डिटेल यहां जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/5b4f1f74b8e42c024698c192970cbe921695626828575209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parineeti-Raghav Wedding Look: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कल उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गए. इस प्यारे से कपल की शादी की तस्वीरों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं सोमवार की सुबह फैंस को खुश करते हुए इस न्यूली वेड कपल ने फाइनली अपनी ड्रीमी वेडिंग से शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर दी.
परिणीति और राघव अपनी शादी की फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. फैंस उनकी तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. अब जब तस्वीरें यहां आ गई हैं, तो चलिए जानते हैं कपल ने अपनी शादी के लिए क्या लुक लिया था.
परिणीति चोपड़ा का कैसा था ब्राइडल लुक
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने लाइट कलर के आउटफिट में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट किया था. परिणीति ने मनीष मल्होत्रा का बेज कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था. जिसे एक्ट्रेस ने एमरेल्ड और डायमंड नेकपीस के साथ पेयर किया था. परिणीति ने अपने लहंगे के साथ पर्ल से जड़ा हुआ एक हैवी एम्बेलिश्ड, एल्बो स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था जिसके ऊपर ज्योमैट्रिक प्रिंट था. उन्होंने इस आउटफिट को बॉर्डर पर क्रिस्टल और मोतियों से सजे बेज नेट दुपट्टे के साथ अटैच किया था. अपने लुक को एक्ट्रेस ने अपने दूल्हे राघव का नाम लिखा हुए एक कस्टमाइज्ड वेल के साथ कंपलीट किया था.
परिणीति की ब्राइडल ज्वैलरी भी थी खास
परिणीति चोपड़ा की ज्वैलरी की बात करें तो ये अलग ही लेवल की थी. एक्ट्रेस की ज्वैलरी उनके सॉफ्टर बेज कलर के आउटफिट के साथ अच्छी तरह से कॉन्ट्रास कर रही थी. परिणीति ने मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका के साथ कई लेयर वाला पन्ना और हीरे का नेकपीस पहना था. उन्होंने मिनिमल हाथ फूल और सॉलिटेयर रिंग भी पहनी थी. उनका पिंक चूड़ा, स्पेशल कलीरे और लहंगा लटकन मोटिफ्स उनके शानदार ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे.
दूल्हे मियां राघव चड्ढा का लुक भी था शानदार
वहीं परिणीति के दूल्हे मियां राघव चड्ढा ने अपने बिग डे पर अपने मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन की गई आइवरी कलर की शेरवानी पहनी थी. व्हाइट अचकन में सामने गोल्डन बटन लगे हुए थे. उन्होंने एक खूबसूरत मोती का मल्टीलेयर हार पहना था और सरपेच के साथ बेज कलर का साफा बांधा था. उन्हें अपनी शादी की ऱिंग, एक क्लासी वॉट और ब्राउन कलर की मोजरी पहने देखा गया.
अपनी शादी पर परिणीति चोपड़ा ने कैसा मेकअप किया था
परिणीति का मेकअप सवलीन मनचंदा द्वारा किया गया था, और उन्होंने मिनिमल लुक कैरी किया था. परिणीति का आईमेकअप उनके लुक का मेन हाईलाइट था. परिणीति ने अपने ब्राइडल मेकअप के लिए ब्राउन-कॉपल कलर का आईशैडो, मस्कारा से भरी पलकें और लाइट पिंक लिप्सिटिक कैरी की थी. उन्होंने सेंटर पार्टिंग के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा था. परिणीति ने अपनी मेहंदी का डिज़ाइन बिल्कुल मिनिमम रखा था.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)