Paris Fashion Week 2024: पेरिस फैशन वीक 2024 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. हाल ही में इस प्रेस्टिजियस इवेंट में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन किसी क्वीन की तरह अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आई थीं. वहीं इस साल आलिया भट्ट भी पेरिस फैशन वीक 2024 में खूब लाइमलाइट बटोरती हुई नजर आईं. इन सबके बीच अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अब अपनी मामी ऐश्वर्या को इग्नोर करने के चलते काफी ट्रोल हो रही हैं. चलिए जानते हैं आखिर मामला क्या है?


ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक में लाल साटन ड्रेस में दिखाया था जलवा
बता दें कि ऐश्वर्या राय कई सालों से पेरिस फैशन वीक में अपना जलवा दिखाती आ रही हैं. हर साल लोग पेरिस फैशन वीक से उनके लुक के सामने आने का इंतजार करते हैं. वह एक दिवा हैं और उनकी तस्वीरें इसका सबूत हैं. ऐश्वर्या को पेरिस फैशन वीक 2024 में भी एक खूबसूरत साटन की रेड आउटफिट में देखा गया. उनकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है और फैंस एक्ट्रेस के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.



आलिया की तारीफ की, Aishwarya को किया इग्नोर तो नव्या नंदा हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'थोड़ा मामी को भी सपोर्ट कर लो बहन'


पेरिस फैशन वीक में सिल्वर मैटेलिक ड्रेस पहन आलिया ने ढाया कहर


वहीं पेरिस फैशन वीक में आलिया भट्ट ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंपसूट के साथ सिल्वर मैटेलिक बस्टियर पहना था. आलिया इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी और हर कोई उनका दीवाना हो गया. वह इस आउटफिट में काफी जंच रही तीं और लोग उनके लुक से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे. आलिया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कीं और वह भी किसी क्वीन से कम नहीं लग रही थीं. आलिया की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने भी आलिया की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की थी.


 






नव्या नंदा क्यों हो रहीं ट्रोल
वहीं आलिया की तारीफ करना नव्या नंदा को भारी पड़ गया है. दरअसल लोगों ने आलिया की तारीफ करते हुए अपनी मामी ऐश्वर्या राय बच्चन को नजरअंदाज करने के लिए उन्हें ट्रोल किया हैं. एक यूजर ने आलिया की पोस्ट पर नव्या के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, "थोड़ा स्पोर्ट अपनी मामी को भी कर लो बहन." एक अन्य यूजर ने जवाब दिया, "चाची को तो कर लिया सपोर्ट, अब मामी को भी कर लो." बता दें कि आलिया नव्या की चाची हैं क्योंकि उनके पिता निखिल नंदा रणबीर कपूर के चचेरे भाई हैं. 




वहीं इसी के साथ एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि अमिताभ बच्चन की फैमिली और उनकी बहू ऐश्वर्या राय के बीच अनबन चल रही है. वैसे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक के रूमर्स काफी समय से फैले हुए हैं लेकिन दोनों ने कभी इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 


ये भी पढ़ें- शादीशुदा डायरेक्टर संग उड़ी प्यार की अफवाह, पत्नी ने सेट पर आकर Urmila Matondkar को जड़ दिया था थप्पड़!