Paris Hilton Delivered A Girl: एक्ट्रेस और मॉडल पेरिस हिल्टन दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने पति कार्टर रेम संग सरोगेसी के जरिए एक बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद पेरिस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है और अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है. बता दें कि पेरिस हिल्टन पहले से ही एक बेटे के पेरेंट्स हैं जिसका नाम फीनिक्स है.
पेरिस हिल्टन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है. उन्होंने एक पिंक कलर के ड्रेस की फोटो पोस्ट की है और अपनी न्यू बॉर्न बेबी गर्ल का नाम भी रिवील किया है. दरअसल पोस्ट में शेयर की गई ड्रेस पर ही लंदन लिखा है जो कि पेरिस की बेटी का नाम है. इसके साथ पेरिस ने कैप्शन में लिखा- 'अपनी बेबी गर्ल के लिए शुक्रगुजार हूं.'
सरोगेसी के जरिए दूसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस
पेरिस हिल्टन ने साल 2021 में कार्टर रीम से शादी की थी और इसी साल उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. इसी साल जनवरी में दोनों सरोगेट के जरिए ही एक बेटे के पेरेंट्स बने थे जिसे वे फीनिक्स कहते हैं. अब एक बार फिर कपल ने सरोगेट के जरिए ही लंदन में एक बेटी को जन्म दिया है. इस बात की पुष्टि खुद हिल्टन के रिप्रेजंटेटर ने एसोसिएट प्रेस से की है.
बेटी का नाम क्यों रखा 'लंदन'?
बता दें कि हिल्टन ने इस साल की शुरुआत में ही अपने पॉडकास्ट पर कहा था कि वे फीनिक्स के लिए लंदन नाम की एक नन्हीं बहन के लिए एक्साइटेड हैं. लंदन नाम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'यह मेरा फेवरेट शहर है और मैं हमेशा से अपनी बेटी का नाम लंदन रखना चाहती थी. मैंने यह नाम काफी समय से चुना था, शायद 10 सालो से भी ज्यादा पहले से. मैं हमेशा लंदन चाहती थी. मुझे अपनी बेटी के लिए यह नाम बहुत पसंद है.'