Celebs Cheers Indian Athletes In Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक का शानदार आगाज हो गया है. भारत की तरफ से इस बार ओलंपिक में 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वह अपना बेस्ट प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार के खेलों में रग्बी, फुटबॉल, हैंडबॉल और आर्चरी आदि गेम्स शामिल हैं.
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस बार बॉलीवुड के सितारे भी पूरी तरह से जोश में हैं और उनको चीयर्स करने में लगे हुए हैं. बीते दिन आयुष्मान खुराना ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया है. वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी पर भड़क गई हैं. चलिए इसके पीछे की वजह जानते हैं.
क्या बोलीं कंगना रनौत?
कंगना रनौत से ही शुरुआत करते हैं. दरअसल हाल ही में कंगना रनौत ने पेरिस ओलंपिक सेरेमनी को लेकर अपनी भड़ास निकाली है. कंगना ने इस बात पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है कि ईसा मसीह को किस तरह से दिखाया गया है.
कंगना ने इस इवेंट से द लास्ट सपर एक्ट के फोटोज और वीडियो शेयर किए. कंगना ने लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक ने अपने हाइपर सेक्सुअलाइज्ड एक्ट द लास्ट सपर में एक बच्चे को शामिल किया है. उन्होंने एक बिना कपड़े के बच्चे को दिखाया है, जिसपर नीले रंग का पेंट है और वह जीजस बना है. उन्होंने ईसाई धर्म का मजाक बनाया और वामपंथियों ने पूरे ओलंपिक को हाईजैक कर लिया है’.
कंगना ने आगे लिखा, क्या इसी तरह फ्रांस ने पेरिस ओलंपिक 2024 का स्वागत किया है. और इस तरह के एक्ट्स का संदेश क्या है. सैटन की दुनिया में आपका स्वागत है? क्या वह ये दिखाना चाहते हैं. कंगना आगे लिखती हैं, मैं होमोसेक्सुअलिटी के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन ये बात मेरी सोच से परे है कि ओलंपिक को सेक्सुअलिटी से कैसे जोड़ा जा रहा है. खेलों में भागीदारी पर सेक्सुअलिटी का कब्जा क्यों हो रहा है. सेक्सुअलिटी सिर्फ बेडरूम तक क्यों नहीं रह सकती, यह नेशनल आइडेंटिटी क्यों बनता जा रहा है?
दीपिका पादुकोण
खैर कंगना के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एथलीट्स के लिए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस दिग्गज शरत कमल नजर आ रही है, जिन्होंने ओपनिंग सेरेमनी की परेड के दौरान ध्वजवाहक के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया.
अजय देवगन
एक्टर अजय देवगन ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सभी भारतीय एथलीटों के लिए...आप हमारे देश का गौरव हैं आप जो भी करते हैं, बेस्ट करते हैं. निश्चिंत रहें कि हम आपका खेल पूरे उत्साह के साथ देखेंगे. चीयर्स एंड गुड लक.'
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ओलंपिक में भारतीय एथलीटों की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'टीम इंडिया के लिए एक्साइटेड हूं.'
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने भी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'आगे बढ़ो टीम इंडिया.'
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर 'चंदू चैंपियन' के अपने किरदार मुरलीकांत पेटकर की तस्वीर शेयर की और नोट में लिखा, 'पेरिस ओलंपिक 2024 में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों को शुभकामनाएं. चंदू चैंपियन में एक एथलीट की भूमिका निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है.'
यह भी पढ़ें: 'पटना की परी' बनकर Akshara Singh ने मचाया धमाल, लटके-झटकों ने फैंस को किया इंप्रेस, आपने देखा क्या?