नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. रिलीज के छठें दिन इस फिल्म ने 3.48 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर 6 दिनों में ये फिल्म 32.17 करोड़ कर चुकी है. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.
इस फिल्म ने पहले दिन 4.82 करोड़, दूसरे दिन 7.64 करोड़, तीसरे दिन 8.32 करोड़, चौथे दिन 4.10 करोड़, पांचवे दिन 3.81 करोड़ और छठे दिन 3.48 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 32 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म का Daywise कलेक्शन
Day 1 : 4.82
Day 2 : 7.64
Day 3 : 8.32
Day 4 : 4.10
Day 5 : 3.81
Day 6 : 3.48
Total Collection: 32.17
‘परमाणु' भारत में 1935 स्क्रीन्स पर ही रिलीज की गई है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा बोमन ईरानी और डायना पेंटी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. समीक्षकों ने इसे बेहतरीन फिल्म करार दिया है. इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है.
फिल्म की सफलता के बारे में हाल ही में जॉन अब्राहम ने कहा, "मैं दर्शकों और मीडिया का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने हमारी फिल्म की सराहना की है. अभिषेक (शर्मा) और मैं हम दोनों बहुत राहत महसूस कर रहे हैं और खुश हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई."
जब जॉन से पूछा गया कि उन्होंने ये फिल्म क्यों चुनी? तो उन्होंने कहा, "मैं राजीव गांधी की हत्या, और परमाणु परीक्षणों से बहुत प्रभावित था. इन दो घटनाओं ने मेरे जीवन की दिशा निर्धारित की है, जो इसके बाद लगाए गए प्रतिबंध से जुड़े हैं. मैं किसी कॉलेज में जाने की योजना बना रहा था, (लेकिन मैं) इसकी वजह से नहीं जा सका. इसे लेकर पहले गुस्सा आया था, तो समझ में आया कि यह (परमाणु शक्ति हासिल करने का दर्जा) भारत को महान बना सकता है.. मैंने एक भारतीय की तरह सोचना शुरू कर दिया और राष्ट्रवादी की तरह महसूस करना शुरू कर दिया."