नई दिल्ली: आज बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' रिलीज हो रही है. फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन इरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी 1998 की उस घटना पर आधारित है जिसने विश्व के नक्शे पर भारत को एक अलग पहचान दिलाई और उसकी ताकत का लोहा पूरी दुनिया को मानना पड़ा.


फिल्म के निर्देशक हैं अभिषेक शर्मा जिन्होंने इससे पहले 'तेरे बिन लादेन' जैसी फिल्म बनाकर क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ उन्होंने फिल्म बनाई 'द शौकीन्स' बनाई जो अपने आप में एक बेहद अलग तरह की कहानी थी. अब वो फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' के साथ दर्शकों के सामने आए हैं. आज फिल्म रिलीज होने जा रही है और फिल्म देखने से पहले आप पढ़िए...

टाइम्स ऑफ इंडिया

फिल्म के रिव्यू की बात करें तो एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म की कहानी दमदार है और इसमें देश प्रेम के साथ-साथ थ्रिलर का भी तड़का लगाया है. फिल्म को जहां टाइम्स ऑफ इंडिया ने फिल्म के फर्स्ट हाफ थोड़ा लंबा और थकाउ बताया है क्योंकि इसकी कहानी को फ्लो में आने में ही काफी वक्त लग जाता है. छोटी-छोटी डिटेलिंग में काफी वक्त दिया गया है. खासतौर पर अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों पर अधिक बारीकी से ध्यान खींचने की कोशिश की गई है. वहीं फिल्म में जॉन अब्राहिम कहानी के हीरो हैं और उन्होंने अपना रोल बेहद अच्छे तरीके से निभाया है. इसके अलावा फिल्म में डायना पेंटी ने भी अच्छा काम किया है, फिल्म की अन्य स्टार कास्ट भी अपने किरदारों पर खरी उतरती दिख रही है. एक चीज है जो फिल्म में कमजोर दिखाई दे रही है वो कि फिल्म में देशभक्ति की भावना को ज्यादा दिखाया गया है कई जगह फिल्म में ड्रैमेटिक सीन दिखाए गए हैं.

फिल्म को ***1/3 स्टार दिए गए हैं

इंडियन एक्सप्रेस

इंडियन एक्सप्रेस के रिव्यू के मुताबिक फिल्म की कहानी पूरी तरह एक ही कैरेक्टर के ईर्द-गिर्द घूमती है और वो कैरेक्टर है जॉन अब्राहम का. फिल्में जॉन ही अकेले ही इस मिशन को लीड करते हैं और अपनी एक टीम बनाते हैं. बाद में अपने मिशन को अंत तक लेकर जाते हैं. फिल्म में कई जगह  इमोशन का मेलो ड्रामा भी नजर आता है और फिल्म के कुछ सीन्स में जॉन इस प्रकार से स्लोमो में शूट किए गए हैं जो रिएलिटी से थोड़ा दूर नजर आते हैं. फिल्म का डायरेक्शन रियलीटी से थोड़ा दूर जाता हुई नजर आ रहा है.

फिल्म को डेढ़ स्टार दिए गए हैं.