बीते कुछ दिनों से साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और पार्वती थ्रिवोथु के बीच हुई बातचीत लगातार वायरल हो रही है. दोनों एक टॉक शो में साथ में पहुंचे जहां इन दोनों की 'अर्जुन रेड्डी' को लेकर बहस हो गई थी. शो में बात करते हुए पार्वती ने 'अर्जुन रेड्डी' की तुलना 'जोकर' से करते हुए मानसिक बीमारी को नॉर्मल बता दिया था. पार्वती के इस बयान के बाद ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि बाद में पार्वती ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी.
वहीं, पार्वती के इस बयान से विजय देवरकोंडा भी खासा नाराज हुए. विजय का मानना है कि पार्वती थ्रिवोथु का 'अर्जुन रेड्डी' पर दिया गया रिएक्शन बेवजह तूल पकड़ रहा है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के एक सेशन के दौरान अपनी इसी इर्रिटेशन को बयान करते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा, “मैं इस वक्त काफी परेशान हूं, मैं इस बेवजह के विरोध को और नहीं सह सकता. मैं इस इर्रिटेशन को अपने अंदर नहीं रख सकता, मैं इसको बाहर लाना चाहता हूं, क्योंकि अगर मैंने इसको अंदर रखा तो ये मेरे अंदर एक ट्यूमर बन जाएगा”.
बता दें कि पार्वती थ्रिवोथु ने फिल्म अर्जुन रेड्डी में क्राइम को ग्लैमराइज करने के खिलाफ बात कहते हुए कहा था, “'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' में आप एक खास प्रकार का ग्लोरिफिकेशन देखते हैं जो कि 'जोकर' फिल्म में नहीं दिखाई देता है. 'जोकर' फिल्म देखते हुए किसी भी वक्त मुझे जोआकिन को देखकर ये नहीं लगा कि ‘अरे यार मैं इसके साथ एकदम सहमत हूं. उसको सबको मारना ही चाहिए.''
उन्होंने ये भी कहा, “हम किसी ट्रेजेडी को देखते हैं और उसको फॉलो करने की चाह को लेकर आगे बढ़ने की बजाए, वहीं छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं. जबकि अगर आप इस तरह की कहानी कह रहे हैं जिसमें आप बताते हैं कि रिलेशनशिप में पैशन तभी माना जाएगा जब आप एक दूसरे को थप्पड़ मारते हैं और जिस तरह के कमेंट मैं यूट्यूब पर पढ़ती हूं कि लोग इससे सहमत हैं, ये दरअसल एक भीड़ की मानसिकता को हिंसा की तरफ उकसाने जैसा है".
विजय देवरकोंडा ने पार्वती के इसी आलोचना पर रिएक्शन देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि मुझे गलत समझा गया है. मैंने इस सवाल का बुरा नहीं माना. मैं पार्वती को पसंद करता हूं, लेकिन मुझे सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों से तकलीफ है. लोग सीमाएं लांघ जाते हैं. वो नहीं जानते कि वो क्या बात कर रहे हैं. मुझे ये बात नापसंद है कि लोग इस पर बात कर रहे हैं और भुगतना मुझे पड़ रहा है.''