परवीन बॉबी बर्थडे स्पेशल: फिल्मों के साथ-साथ इश्क के खूब चर्चे हुए लेकिन आखिरी वक्त में रह गईं अकेली
परवीन बॉबी बर्थडे: इस अभिनेत्री का फिल्मी सफर तो बहुत ही खूबसूरत रहा, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो अकेली ही रह गईं. इस अभिनेत्री के अफेयर की चर्चे में खूब रहे.
नई दिल्ली: 70 और 80 के दशक में सबसे सेक्सी और हसीन अदाकाराओं में शुमार की जाने वाली अभिनेत्री परवीन बॉबी का आज जन्मदिन है. परवीन बॉबी का फिल्मी सफर तो बहुत ही खूबसूरत रहा, उनका नाम कई बड़ी हस्तियों के साथ जुड़ा और अफेयर के चर्चे भी खूब रहे लेकिन आखिरी वक्त में वो अकेली ही रह गईं. भले ही परवीन आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी सुपरहिट फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में वो आज भी ज़िंदा हैं. आज उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें जिसकी वजह से हमेंशा ये अभिनेत्री चर्चा में रहीं.
1973 में फिल्म 'चरित्र' से डेब्यू किया
4 अप्रैल, 1949 को जन्मी परवीन बॉबी का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. परवीन ने अपनी पढ़ाई लिखाई गुजरात से ही पूरी की. परवीन के मॉडलिंग करियर की शुरूआत 1972 में हुई. बॉलीवुड में परवीन बॉबी ने 1973 में फिल्म 'चरित्र' से डेब्यू किया लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद परवीन को बहुत सारी फिल्मों के ऑफर मिले. परवीन बॉबी की पहली हिट फिल्म 'मजबूर' थी जो 1974 में रिलीज हुई थी और इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन थे.
मैगजीन कवर पर नज़र आने वाली पहली अभिनेत्री थीं परवीन
परवीन की ग्लैमरस अदाएँ खूब चर्चा में रहती थीं. परवीन बॉबी पहली बॉलीवुड स्टार थीं जो उस दौर में किसी मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आईं. 1976 में टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर परवीन को जगह दी थी. इस अभिनेत्री के बारे में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कहते हैं, "परवीन बॉबी ने इंडस्ट्री में फैशन में आधुनिकता लाईं. वह हमेशा खूबसूरत दिखती थी."
अमिताभ के साथ दी कई सुपरहिट फिल्में
1975 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘दीवार’ में अमिताभ और परवीन की जोड़ी हिट रही. इसके बाद 1977 में मनमोहन देसाई के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ में एक बार फिर परवीन ने अमिताभ के साथ काम किया. उनकी यह फिल्म भी सुपरहिट रही. इस बीच उन्होंने ‘काला पत्थर’ और ‘सुहाग’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में शशि कपूर के साथ लीड रोल किया. 1981 में परवीन बॉबी ने ‘कालिया’, ‘क्रांति’ और ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग की. इसके बाद फिल्म ‘नमक हलाल’ परवीन बॉबी के फिल्मी करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई. परवीन ने करीब 50 फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 1988 में आई ‘आकर्षण’ थी.
कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ इश्क के खूब चर्चे रहे
परवीन ने कभी शादी नहीं की लेकिन उनके अफेयर की चर्चे खूब रहे. इंडस्ट्री में हिट होने के बाद पहली बार परवीन का नाम अभिनेता डैनी डेनजोगपा से जुड़ा. डेनी ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि परवीन के साथ वो चार सालों तक रिलेशनशिप में रहे. इसके बाद आपसी सहमित से दोनों अलग हो गए. उन्होंने ये भी बताया था कि अमिताभ बच्चन की वजह से उनका रिश्ता खत्म हुआ.
परवीन और अमिताभ बच्चन के बीच भी चक्कर चलने की अफवाहें थीं. उन्होंने बाद में अमिताभ पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने उन्हें मारने की कोशिश की है, हालाकि इसके कुछ साल बाद पता चला कि यह उनका वहम था.
इसके बाद परवीन की ज़िंदगी में आए अभिनेता कबीर बेदी. इन दोनों के इश्क के खूब चर्चे हुए. कबीर शादीशुदा थे लेकिन फिर भी दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया. कबीर बेदी से ब्रेकअप के वक्त ही परवीन बॉबी और महेश भट्ट की नजदीकियां बढ़ीं और साल 1977 में दोनों का प्यार परवान चढ़ा. परवीन बॉबी जिन दिनों 'अमर अकबर एंथनी' और 'काला पत्थर' जैसी फिल्में कर रही थीं उसी दौरान वो महेश भट्ट के प्यार में पागल भी थीं.
महेश भट्ट ने अपनी लव स्टोरी पर बनाई फिल्म
प्यार का खुमार ऐसा था कि महेश भट्ट अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे और बॉबी के साथ लिव-इन में रहते थे. कुछ समय बाद परवीन बॉबी को बेहद खतरनाक मानसिक बीमारी हुई जिसका इलाज अमेरिका तक करवाया गया लेकिन वो सही नहीं हुईं. उन्हें लगता था कि कोई उन्हें मारने की कोशिश कर रहा है.
इसके बाद महेश भट्ट अपनी पत्नी के पास वापस लौट गए. इसी दौरान महेश भट्ट ने 'अर्थ' की स्टोरी लिखी जो उनकी खुद की कहानी थी. इसमें शबाना आज़मी और स्मिता पाटिल मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को उस दौर में काफी पसंद किया गया. इसके बाद 2006 में महेश भट्ट फिल्म 'वो लम्हें' लेकर आए जिसमें शाइनी आहूजा और कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म की कहानी भी महेश भट्ट और परवीन बॉबी की लव स्टोरी जैसी ही थी.
आखिरी वक्त में रहीं अकेली
महेश भट्ट जब परवीन बॉबी से अलग हो गए तो वो अकेली पड़ गईं. अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली इस अभिनेत्री के साथ आखिरी वक्त में कोई भी नहीं था. बीमारी के बाद अकेलेपन ने धीरे-धीरे परवीन बॉबी को अंदर से खाना शुरू कर दिया और पर्दे पर धूम मचाने वाली बोल्ड गर्ल, दुनिया से ऐसे विदा हुई कि किसी को कुछ पता ही नहीं चला. जनवरी 2005 में परवीन बॉबी अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं.