3 अफेयर्स के बावजूद अकेली रह गई थीं Parveen Babi, बेहद दर्दनाक है आखिरी वक्त की कहानी!
Parveen Babi Tragic Life: एक वक्त ऐसा था जब परवीन बाबी को साइन करने के लिए उनके घर के बाहर प्रोड्यूसर्स की लंबी कतारें लगा करती थीं.
![3 अफेयर्स के बावजूद अकेली रह गई थीं Parveen Babi, बेहद दर्दनाक है आखिरी वक्त की कहानी! Parveen Babi Tragic Life Facts: Actress was alone even after three relationships 3 अफेयर्स के बावजूद अकेली रह गई थीं Parveen Babi, बेहद दर्दनाक है आखिरी वक्त की कहानी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/479e30b9b959e2022316b1ca884e271b1661132410125145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parveen Babi Life Facts: परवीन बाबी (Parveen Babi) का नाम उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल है जिनकी ज़िंदगी चकाचौंध से भरपूर होने के बावजूद दर्दनाक रही. परवीन ने 70 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. पर्दे पर उनकी छवि काफी बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस की थी. एक वक्त ऐसा था जब उन्हें साइन करने के लिए उनके घर के बाहर प्रोड्यूसर्स की लंबी कतारें लगा करती थीं.
वह प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सफल थीं, उनकी निजी ज़िंदगी उतनी ही उतार चढ़ावों से होकर गुजरी. परवीन के कई अफेयर रहे जिनमें पहला अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा के साथ रहा. इसके बाद वह कबीर बेदी (Kabir Bedi) के साथ रिलेशन में रहीं लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद महेश भट्ट के साथ परवीन लंबे रिलेशनशिप में रहीं लेकिन इसी दौरान वह सिजोफ्रेनिया जैसी खतरनाक बीमारी की शिकार हो गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) उनका इलाज कराने के लिए उन्हें लंदन भी ले गए लेकिन कुछ नहीं हुआ और फिर वो भी परवीन को छोड़कर उनसे अलग हो गए. परवीन अकेली पड़ गईं और आखिरकार सिजोफ्रेनिया ने उनकी जान ले ली.
बताया जाता है कि परवीन को अंतिम समय में गैंगरिन हो गया था और अंतिम समय में उन्होंने बहुत कष्ट सहे. वह अपने फ्लैट में मृत मिली और पुलिस के मुताबिक, उनकी लाश तीन दिनों तक सड़ती रही थी. पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की और फिर परवीन की दर्दनाक मौत का सबको पता चला.
यह भी पढ़ें: फिल्मफेयर पर केस करेंगी Kangana Ranaut, कारण जान घूम जाएगा किसी का भी दिमाग!
क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें मालूम नहीं है', अब Anjali Arora का नया वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)