Moose Wala की मौत पर दुख जताने वाली Pakistani सिंगर को क्यों बताना पड़ा अपना धर्म? जानिए पूरा मामला
Pakistani Singer On Sidhu Moose Wala: 'पसूरी' फेम पाकिस्तानी सिंगर शाए गिल को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन पर शोक जताने के लिए ट्रोल किया गया.
सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की फैन-फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में थी. ऐसे में उनके अचानक निधन ने कईयों का दिल तोड़ दिया. देश-विदेश से उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी बीच, पाकिस्तानी सिंगर शाए गिल (Shae Gill) ने भी सिद्धू के निधन पर दुख जाहिर किया.
सिद्धू मूसेवाला के निधन पर ‘पसूरी’ सिंगर ने जताया शोक
‘पसूरी’ गाने से दुनिया भर में मशहूर हुईं सिंगर शाए गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धू के निधन पर शोक जताया था और लिखा था, “दिल टूट गया. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार व दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले.” हालांकि, शाए के द्वारा मानवता दिखाना पाकिस्तान में कई लोगों को रास नहीं आया और इस वजह से सिंगर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
क्यों ट्रोल हो हुईं पाकिस्तानी सिंगर
शाए गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जो उन्हें गैर-मुस्लिम यानी सिद्धू को श्रद्धांजलि अर्पण करने पर ट्रोलर्स ने भेजे थे. एक मैसेज में पढ़ा जा सकता है कि, “एक मुसलमान को गैर-मुस्लिम के मरने पर उसके लिए दुआ करने की अनुमति नहीं है.” सिंगर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा, “मुझे इस तरह के कई मैसेजेस आ रहे हैं. मैं लोगों को सूचित करना चाहती हूं कि, मैं मुस्लिम नहीं हूं. मैं एक क्रिश्चियन हूं और एक क्रिश्चियन परिवार से ताल्लुक रखती हूं और मैं दूसरे धर्म के लोगों के लिए प्रार्थना कर सकती हूं.”
इस्लाम में दूसरे धर्म के लोगों के लिए दुआ की इजाजत है
नफरत भरे मैसेज के बीच शाए ने एक और मैसेज का स्क्रीनशॉट किया, जो उन्हें दूसरे के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं. एक मैसेज को पढ़ा जा सकता है कि, “जो लोग आपको ये कह रहे हैं, वो झूठ बोल रहे हैं. एक मुस्लिम के रूप में आप किसी भी दूसरे धर्म के लोगों के लिए प्रार्थना कर सकती हैं.”
यह भी पढ़ें
Sidhu Moose Wala: मीका सिंह ने याद की सिद्धू मूसेवाला से आखिरी बातचीत, अपनी जान पर खतरे को लेकर सिंगर ने कही थी ये बात..