Pasoori Nu Song OUT: कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' का 'पसूरी' गाना रिलीज, अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से बनाया खास
New version of Pasoori Nu: सुपर हिट एल्बम 'पसूरी नू' गाने को जोड़कर, प्रोड्यूसर ने मूवी को हिट कराने की गारंटी और बढ़ा दी है.फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है.
![Pasoori Nu Song OUT: कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' का 'पसूरी' गाना रिलीज, अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से बनाया खास Pasoori Nu Song OUT Satyaprem Ki Katha New Song Kartik Aaryan Arijit Singh Kiara Advani Pasoori Nu Song OUT: कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' का 'पसूरी' गाना रिलीज, अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से बनाया खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/d719284bff40ce43b5c99d931a1172031687773746613788_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pasoori Nu song in Arijit Singh Voice: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर ऑडियंस के बीच क्रेज लगातार बढ़ रहा है. ये फिल्म अब बस अपनी रिलीज से कुछ ही दिन दूर है. फिल्म के शानदार ट्रेलर और गानों ने पहले ही लोगों के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. लेकिन अब फैन्स के इस क्रेज को एक और लेवल ऊपर ले जाने के लिए, मेकर्स फिल्म का लेटेस्ट ट्रैक 'पसूरी नू' लेकर सामने आए हैं. इस गाने को अरिजीत सिंह की मैजिकल आवाज के साथ फिर से लेटेस्ट स्टाइल में रिकिएट किया गया है.
वैसे 'सत्यप्रेम की कथा' के अब तक रिलीज हुए सभी गानों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है और इस मूवी के हर गाने को ऑडियंस का प्यार भी भरपूर मिल रहा है. अब, अपनी मूवी में सुपर हिट पाकिस्तानी एल्बम 'पसूरी नू' गाने को जोड़कर, प्रोड्यूसर ने मूवी को हिट कराने की गारंटी और बढ़ा दी है.
फिल्म एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर है. जैसा कि यह सॅान्ग अपनी दिल को छू लेने वाली धुन के साथ रियल में कमाल लग रहा है, गाने में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री इसे और भी खास बना रही है. इसके अलावा, कार्तिक आर्यन और अरिजीत सिंह इस मास्टरपीस को रीक्रिएट करने के लिए एक बार फिर साथ आए हैं, कह सकते है कि अरिजीत की आवाज के साथ इस गाने को उनसे बेहतर कोई और नहीं गा सकता.
View this post on Instagram
फिल्म के इस गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया है. वहीं इसका म्यूजिक रोचक कोहली और अली सेठी ने दिया हैं. गाने के बोल गुरप्रीत सैनी और अली सेठी के हैं. 'सत्यप्रेम की कथा' का म्यूजिक दिलों को छूने के साथ-साथ इनर्जी से भी भरा हुआ है. इससे पहले रिलीज हुए गाने जैसे 'नसीब से', 'आज के बाद', 'गुज्जू पटाका' और 'सुन सजनी' पहले से ही ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहे हैं और अब 'पसूरी नू' की एंट्री ने फिल्म की गाने को और भी खास बना दिया है.
'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े है पैमाने पर सहयोग का सिम्बाॅल. दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और डाॅयरेक्टर समीर विद्वांस के साथ अपनी-अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं. 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़े :- Arjun-Malaika Love Story: 19 साल की शादी तोड़ 12 साल छोटे अर्जुन से प्यार कर बैठीं थीं मलाइका, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)