नई दिल्ली: विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'पटाखा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी है. फिल्म में दंगल फेम सान्या मल्होत्रा, टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली राधिका मदान और मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील ग्रोवर अहम भूमिकाओं में नज़र आए हैं. फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों में पहले दिन केवल 90 लाख रुपए का कारोबार किया था, हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई में कुछ उछाल देखने को मिला है.


फिल्म ट्रेड एनालिटस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन यानि शनिवार को 1.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में कुल 4 करोड़ 5 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है.





पहले दिन फिल्म ने 90 लाख रुपए कमाए थे वहीं दूसरे दिन फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1.40 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने तीन दिनों में अभी तक 4.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.


आपको बता दें कि 'पटाखा' को भारत में 875 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है. फिल्म को दूसरे दिन छुट्टी होने का खासा फायदा मिला है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार को और बेहतर प्रदर्शन करेगी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हो रही हो लेकिन समीक्षकों ने विशाल भारद्वाज की इस फिल्म की जमकर तारीफ की है.


इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म में दो ऐसी बहनों की कहानी को दिखाया गया है जो एक दूसरे से जमकर नफरत करती हैं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर होता है और दोनों की एक ही घर में दो भाईयों से शादी हो जाती है.