SRK Richest Actor In The World List: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की दमदार एक्टिंग का हर कोई फैन है. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी शाहरुख की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती हैं. अगर बात की जाए इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार्स के बारे में तो उसमें किंग खान का नाम टॉप पर शामिल होता है. एक्टिंग के साथ-साथ शाहरुख कमाई के मामले में भी बादशाह हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप 5 में शुमार हो गए हैं. इस मामले में शाहरुख ने हॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स को पीछे छोड़ा है. 


रियल लाइफ में 'रईस' निकले शाहरुख खान


रील लाइफ में 'रईस' फिल्म के जरिए फैंस का दिल जीतने वाले शाहरुख खान अब रियल लाइफ में भी रईसी के मामले में आगे निकल गए हैं. दरअसल वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दुनिया के 8 सबसे ज्यादा अमीर एक्टर्स की लिस्ट को शेयर किया है. इस लिस्ट के मुताबिक हिंदी सिनेमा की तरफ से शाहरुख खान इकलौते ऐसे कलाकार हैं, जो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं. इस ट्वीट की जानकारी के मुताबिक शाहरुख की कुल नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर है, जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये के अनुसार 6 हजार 300 करोड़ से ज्यादा होगी. ऐसे में किंग खान के नाम अब ये एक और बड़ी कामयाबी दर्ज हो गई है. 






इन हॉलीवुड सेलेब्स से आगे निकले शाहरुख 


दुनिया के सबसे अमीर एक्टर के मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हॉलीवुड के दिग्गज कालाकार टॉम क्रूज 620 मिलियन डॉलर (5090 करोड़), जैकी चैन 520 मिलियन डॉलर (4200 करोड़), जॉर्ज क्लूनी 500 मिलियन डॉलर (4100 करोड़) और रॉबर्ट डी नीरो 500 मिलियन डॉलर (4100 करोड़) को पीछे छोड़ा है. जबकि किंग खान से आगे इंग्लिश एक्टर जेरी सेनफील्ड 1 बिलियन डॉलर (8200 करोड़), टायलर पेरी 1 बिलियन डॉलर (8200 करोड़) और ड्वेन जॉनसन 800 मिलियन डॉलर (6500 करोड़) हैं.


यह भी पढ़ें- Somy Ali On Salman Khan: सलमान खान पर फिर भड़कीं एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान, बोलीं- 'गुनाह कुबूल कर मुझसे माफी मांगो'