Pathaan Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फ‍िल्म पठान (Pathaan) इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होने जा रही हैं. फिल्म भले विवादों में हो लेकिन रिलीज से पहले इसको दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. 'पठान' के टिकटों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग (Pathaan Tickets Booking)  शुरू हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चंद घंटो में ही फिल्म के करीब 40 हजार से ज्यादा टिकिट बिक चुके हैं. 


मेट्रो सिटी में पठान के लिए टूट पड़े SRK के फैंस
पेटीएम (Paytm) और बुक माय शो पर 'पठान' के टिकटों की ऑनलाइन ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग चल रही है. शाहरुख के फैंस की जैसे बाढ़ आ गई है और हाथों-हाथ टिकट बिक जा रहे हैं. मेट्रो सिटी में टिकट तेजी से बुक कराए जा रहे हैं. दिल्‍ली के कुछ सिनेमाहॉल में रात के शोज भी सीटें फुल दिखाई दे रही हैं.  


धमाकेदार होगा बॉलीवुड के 'बादशाह' का कमबैक
इंडियन एक्प्रेस की एक रिपोर्ट में 'बुक माय शो' के आशीष सक्सेना ने बताया कि, 'पठान' के लिए हमें ऐप पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.  करीब 4 साल बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. साथ ही पठान इस साल की पहली मल्टीस्टारर फिल्म है जो बॉलीवुड के पिछले सूखे को खत्म करने को तैयार है. 


जारी है टिकटों की बिक्री
सक्सेना के मुताबिक बुक माय शो पर फिल्म की रिलीज से पहले मात्र 36 घंटे में ही करीब 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. इसके अलावा टिकटों की बिक्री लगातार जारी है. वहीं, बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट में 50,000 टिकट बिकने की जानकारी दी गई है. 


20 जनवरी से शुरू हुई बुकिंग 
इसके अलावा यशराज फि‍ल्‍म्‍स ने भी पठान के टिकटों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को लेकर आंकड़े शेयर किये थे. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से भारत में शुरू हो चुकी थी. एडवांस बुकिंग आईमैक्स, 4डीएक्स, 2डी स्‍क्रीन के लिए की जा रही है. टिकट की कीमत की बात करें तो PVR, ईडीएम, गाजियाबाद में प्राइस 340 रुपये बताए जा रहे हैं. 


बता दें कि, पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि, 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' पर जमकर बवाल हुआ था. 


यह भी पढ़ें- Pathaan की बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करेगी साउथ की इन 3 बड़ी फिल्मों का पत्ता साफ