Pathaan Box Office Collection: 'पठान' की कमाई में भारी उछाल, 11वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हुआ इतना इजाफा
Pathaan Day 11 Collection: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है. रिलीज के 11 दिन के बाद भी पठान के कलेक्शन में शानदार इजाफा देखने को मिला है.
![Pathaan Box Office Collection: 'पठान' की कमाई में भारी उछाल, 11वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हुआ इतना इजाफा Pathaan box office collection day 11 shah rukh khan strong performance read here Pathaan Box Office Collection: 'पठान' की कमाई में भारी उछाल, 11वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हुआ इतना इजाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/9cb7220cae309705e1880a22a80e32971675561545619453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Pathaan Box office Collection: 4 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'पठान' के जरिए मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की वापसी काफी धमाकेदार रही है. सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' (Pathaan) लगातार शानदार प्रदर्शन करती जा रही हैं. आलम ये है कि हर दिन 'पठान' के कलेक्शन में इजाफा हो रहा है. ऐसे में रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर डाली है. आइए जानते हैं कि शनिवार को शाहरुख खान की फिल्म ने कितने करोड़ की इनकम की है.
बॉक्स ऑफिस पर कायम 'पठान' का जलवा
शाहरुख खान की 'पठान' इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. हर कोई फिल्म 'पठान' की तारीफ कर रहा है, ये ही वजह है जो 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ बिजनेस करती हुई आगे बढ़ रही है. रिलीज के पहले दिन रिकॉर्डतोड़ 55 करोड़ की कमाई करने वाली 'पठान' रिलीज के 11 दिन के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो 'पठान' ने बीते शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. जिसके चलते 'पठान' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ के जादुई आंकड़े के पार पहुंच गया है.
शुक्रवार के 13 करोड़ के कलेक्शन के मुकाबले में शनिवार को 'पठान' की कलेक्शन में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इसके साथ ही ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि इस दूसरे एक्सटेंडेड वीकेंड पर 'पठान' 425 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन असानी से कर लेगी.
View this post on Instagram
अब 'पठान' ने किया इतने कलेक्शन
रिलीज के 11 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आते ही अब 'पठान' का कुल कलेक्शन 386 करोड़ हो गया है. इतना ही नहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी शानदार प्रदर्शन किया है. यशराज फिल्म्स के मुताबिक, रिलीज के 10 दिनों में 'पठान' ने दुनियाभर में 729 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)