Pathaan Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' का बोलबाला हर तरफ देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'पठान' (Pathaan) धूम मचा रही है. बॉलीवुड के फेमस कलाकार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आलम ये है कि रिलीज के 6 दिन बाद भी 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है, जिसके चलते 'पठान' ने पहले मंडे को शानदार कमाई कर डाली है. 


मंडे टेस्ट में 'पठान' ने मारी बाजी


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज 5 दिनों में दुनियाभर में 542 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली 'पठान' ने छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मानें तो रविवार के मुकाबले सोमवार को 'पठान' के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन वीकेंड के बाद ऐसा होना लाजिमी होता है. इसके बावजूद पठान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखते हुए सोमवार को करीब 25 करोड़ का कारोबार किया है.


जो ये बताने के लिए काफी है, पठान इस हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखने वाली है. रिलीज के 6 दिन में पठान की ताबडतोड़ कमाई ने फिल्म को पहले से ही हिट साबित करा दिया है. सही मयानों में कहा जाए तो फिल्म 'पठान' शाहरुख खान के लिए धमाकेदार कमबैक बन गई है.






कितना हुआ 'पठान' का कलेक्शन


सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की शानदार कमाई करने के साथ ही 'पठान' का कुल कलेक्शन 300 करोड़ के करीब पहुंच गया है. तरण आदर्श के मुताबिक इससे पहले वीकेंड तक फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर 271 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में अब डायेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की कुल इनकम 296 करोड़ हो गई है. वहीं अब रिलीज के 7वें दिन शाहरुख खान (shah Rukh Khan) की पठान 300 करोड़ का आकंड़ा पार करती हुई देखी जा सकती है. 


यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, पापा Nick Jonas को स्टेज पर देख खुशी से झूमी मालती