Pathaan Box Office Collection Day 8: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है. फिल्म को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और रिलीज के आठ दिन बाद भी ‘पठान’ का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं फैंस किंग खान के चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी का जश्न मना रहे हैं और इसी के साथ फिल्म तगड़ी कमाई भी कर रही है. चलिए जानते हैं ‘पठान’ ने बुधवार यानी रिलीज के आठवें दिन कितना कलेक्शन (Collection) किया है.


पठान’ ने आठवें दिन कितने करोड़ की कमाई की
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनी हुई है. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन ‘पठान’ ने 57 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 70.5 करोड़ रुपये जुटाए. तीसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 39.25 करोड़ की कमाई की जबकि शनिवार को चौथे दिन फिल्म ने 53.25 करोड़ रुपये और रविवार को 60.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.


छठे दिन  ‘पठान’ की कमाई में 26.5 करोड़ रुपये रही और सातवें दिन फिल्म ने कुल 23 करोड़ का कलेक्शन किया. अब बुधवार यानी आठवें दिन की कमाई के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं. Sacnilk के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक ‘पठान’ ने रिलीज के आठवें दिन 19.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 349.75 करोड़ रुपये हो गई है.






पठान’ के नाम कई रिकॉर्ड हुए दर्ज
फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने के बाद से लगातार अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर रही है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म इंडिया सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है. इसके अलावा फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. मास सर्किट्स और नेशनल चेन्स में भी  ‘पठान’ की मजबूत पकड़ बनी हुई है और फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है.


फिल्म दूसरे वीकेंड में भी करेगी शानदार कमाई
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण,आशुतोष राणा और डिंपल कंपाडिया ने भी अहम किरदार निभाया है. फिल्म के जबरदस्त एक्शन सिक्वेंस और वीएफएक्स को देखकर ऑडियंस दांतों तले अंगुली दबा रहे हैं. उम्मीद  है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म 400 करोड़ के क्लब में भी आसानी से शामिल हो जाएगी.


ये भी पढ़ें:-Aamir Khan से लेकर Rajesh Khanna तक इन स्टार्स का कमबैक रहा सुपर फ्लॉप! देखें OTT पर वो मूवीज