Pathaan Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रही है और जमकर कमाई भी कर रही है.  फिल्म का फीवर ऑडियंस के सिर चढ़कर होल रहा है. ‘पठान’ को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं और फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत कायम है.  फैंस किंग खान के चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक का भी खूब जश्न मना रहे हैं और इसी के साथ फिल्म का कलेक्शन भी बढ़ता जा रहा है. चलिए जानते हैं ‘पठान’ ने गुरुवार यानी रिलीज के 9वें दिन कितना कलेक्शन (Collection) किया है.


पठान’ ने 9वें दिन कितनी कमाई की


सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.



  • ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म ने 57 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था.

  • इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 70.5 करोड़ रुपये जुटाए.

  • तीसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 39.25 करोड़ की कमाई की जबकि शनिवार को चौथे दिन फिल्म ने 53.25 करोड़ रुपये और रविवार को 60.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

  • छठे दिन  ‘पठान’ की कमाई में 26.5 करोड़ रुपये रही और सातवें दिन फिल्म ने कुल 23 करोड़ का कलेक्शन किया. गुरुवार को फिल्म ने 18.25 करोड़ की कमाई की. 

  • वहीं ‘पठान’ के 9वे दिन के शुरुआती आंंकड़े भी सामने आ गए हैं.. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक ‘पठान’ ने रिलीज के 9वें दिन 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 364 करोड़ रुपये हो गई है.


 






फिल्म दूसरे वीकेंड में भी करेगी शानदार कलेक्शन
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण,आशुतोष राणा और डिंपल कंपाडिया ने भी अहम किरदार निभाया है. फिल्म के जबरदस्त एक्शन सिक्वेंस और वीएफएक्स को देखकर ऑडियंस दांतों तले अंगुली दबा रहे हैं. उम्मीद  है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म 400 करोड़ के क्लब में भी आसानी से शामिल हो जाएगी.


पठान’ के नाम कई रिकॉर्ड हुए दर्ज
फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने के बाद से लगातार अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर रही है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म इंडिया सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है. इसके अलावा फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. मास सर्किट्स और नेशनल चेन्स में भी  ‘पठान’ की मजबूत पकड़ बनी हुई है और फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है.


ये भी पढ़ें:-Chitrashi Rawat Wedding: 11 साल की डेटिंग के बाद दुल्हन बनने जा रहीं 'चक दे' फेम चित्राशी रावत, इस दिन करेंगी बॉयफ्रेंड से शादी