Pathaan Box Office Collection LIVE Updates: देश ही नहीं दुनियाभर में 'पठान' ने कमाई के तोड़े रिकॉर्ड, दो दिन की कमाई 200 करोड़ के पार
Pathaan Box Office Collection LIVE Updates: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' बॉक्स ऑफिस रिलीज होते ही एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है.
LIVE
Background
Pathaan Box Office Collection LIVE: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर 'पठान' (Pathaan) बॉक्स ऑफिस रिलीज होते ही एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले दिन भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. फिल्म ने देशभर में जहां पहले दिन 57 करोड़ की कमाई की जिसमें 55 करोड़ हिंदी भाषा व करीब 2 करोड़ अन्य भाषाओं में कमाए. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले दिन 106 करोड़ की शानदार कमाई की है.
फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म एक्शन का जबरदस्त तड़का है. साथ ही फिल्म में देशभक्ति की भावना भी दिखाई गई है. फिल्म की कहानी 'पठान' के बारे में है जो एक खूफिया एजेंट है और अपने देश को बाहरी खतरों से बचाने के लिए अपनी जी जान लगा देता है. दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में एजेंट की भूमिका में नजर आ रही हैं.
इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने करीब 2 साल तक जिम में पसीना बहाकर सिक्स पैक एब्स हासिल किए और उनकी मेहनत फिल्म में साफ दिख रही है. फिल्म का निर्माण यशराज बैनर ने किया है वहीं इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) ने किया है. फिल्म की कहानी में यूं तो कुछ भी नया नहीं है लेकिन इसे जिस तरह से ट्रीट किया गया है वो देखने लायक है. सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म की कहानी को अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारा है.
खासतौर पर शाहरुख खान इसके हर फ्रेम में जबरदस्त लगते हैं. फिल्म में एक्शन, ट्विस्ट एंड टर्न्स काफी मजेदार हैं. फिल्म के फर्स्ट हाफ को देखकर ऐसा लगता है कि कहानी एक पुरानी है और इसमें दीपिका पादुकोण सिर्फ एक्सपोज करने के लिए हैं. लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ आपको काफी एंटरटेन करता है और इसमें दिए गए ट्विट्स आपको हैरान कर देते हैं. इसके बाद आप फिल्म देखकर यही कहेंगे की फिल्म पैसा वसूल है.
यह भी पढ़ें-
आलिया बोली - प्यार की होती है जीत
आलिया भट्ट ने इंस्टा स्टोरी पर पठान फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में आलिया ने लिखा, 'क्योंकि प्यार हमेशा जीतता है'. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. शाहरुख खान की 'पठान' ने देशभर में पहले दिन 55 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ एक हिस्टोरिक रिकॉर्ड बना दिया है.
रश्मिका मंदाना ने ‘पठान’ को बताया ट्रीट
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टा पर ‘एनिमल’ की टीम के साथ पठान देखने की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में रश्मिका मंदाना को-एक्टर रणबीर और बाकी ‘एनिमल’ टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही शाहरुख, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, वाईआरएफ और डायरेक्शन को उन्हें लार्जर देन लाइफ ट्रीट करने के लिए थैंक्यू भी कहा. रश्मिका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ टीम एनिमल ने पठान देखी और खूब एंजॉय भी किया.. (शाहरुख खान) सर (दीपिका पादुकोण) मैम (जॉन अब्राहम) सर.. एक बेहतरीन ट्रीट.. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सिद्धार्थ आनंद सर और वाईआरएफ को बधाई."
रश्मिका मंदाना ने ‘पठान’ को बताया ट्रीट
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टा पर ‘एनिमल’ की टीम के साथ पठान देखने की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में रश्मिका मंदाना को-एक्टर रणबीर और बाकी ‘एनिमल’ टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही शाहरुख, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, वाईआरएफ और डायरेक्शन को उन्हें लार्जर देन लाइफ ट्रीट करने के लिए थैंक्यू भी कहा. रश्मिका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ टीम एनिमल ने पठान देखी और खूब एंजॉय भी किया.. (शाहरुख खान) सर (दीपिका पादुकोण) मैम (जॉन अब्राहम) सर.. एक बेहतरीन ट्रीट.. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सिद्धार्थ आनंद सर और वाईआरएफ को बधाई."
सलमान खान ने दी बधाई
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के एक क्लोज सॉर्स ने बताया कि सलमान खान ने शाहरुख खान को फोन किया और उन्हें ‘पठान’ की सक्सेस के लिए बधाई दी. वह शाहरुख खान की सफलता से बेहद खुश हैं और उन्हें लगता है कि शाहरुख खान से ज्यादा कोई इसका हकदार नहीं है.
इंटरनेशनल लेवल पर मिले शानदार रिव्यू
इंटरनेशनली भी फिल्म को शानदार रिव्यू मिले हैं और फिल्म को जमकर तारीफें मिल रही हैं. द रैप के स्कॉट मेंडेलसन ने ट्वीट किया, "#PathaanMovie शानदार है. यह एक शानदार, उल्लासपूर्ण ओवर-द-टॉप एक्शन मेलोड्रामा है जो भारतीय एक्शन फिल्मों का अनुसरण करने वाले किसी भी व्यक्ति को वह सब कुछ प्रदान करता है जो वह चाहता है. यह थोड़ी लंबी है, लेकिन यह 'वॉर' से भी बेहतर. यह बहुत बढ़िया है.'' रिव्यू के एक अन्य भाग में कहा गया है कि 'पठान' 'सिनेमा में संभवतः सबसे मजेदार है जो आप वर्तमान में कर सकते हैं'.