OTT Releases: 'पठान' से लेकर 'चोर निकल के भागा' तक, ओटीटी पर स्ट्रीम हुईं ये फिल्में, तुरंत बना लें वीकेंड का प्लान
OTT Releases: मार्च महीने से इस हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से एक फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम हुई हैं. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट.
![OTT Releases: 'पठान' से लेकर 'चोर निकल के भागा' तक, ओटीटी पर स्ट्रीम हुईं ये फिल्में, तुरंत बना लें वीकेंड का प्लान Pathaan Chor Nikal Ke Bhaga Kanjoos Makhichoos films and shows premiered on different OTT platforms this week OTT Releases: 'पठान' से लेकर 'चोर निकल के भागा' तक, ओटीटी पर स्ट्रीम हुईं ये फिल्में, तुरंत बना लें वीकेंड का प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/02c474629423c0cbf9b53d0cdd71942d1679745646191612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OTT Releases: इस हफ्ते एक से एक बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' (Pathaan) से लेकर यामी गौतम की 'चोर निकल के भागा' (Chor Nikal Ke Bhaga) तक शामिल हैं. जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्म या फिर सीरीज स्ट्रीम हुई हैं.
पठान
शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की ओटीटी रिलीज का इंतजार खत्म हो चुका है. इस मूवी में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारों ने काम किया है. थिएटर्स के बाद ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 मार्च, 2023 को दस्तक दे चुकी है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
View this post on Instagram
ऑल द ब्रीद्स
शौनक सेन की ऑल द ब्रीद्स एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई थी. ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 22 मार्च, 2023 को स्ट्रीम हो चुकी है.
चोर निकल के भागा
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म चोर निकल के भागा 24 मार्च, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 24 मार्च, 2023 को स्ट्रीम हो चुकी है. इस थ्रिलर फिल्म में यामी गौतम के अलावा सनी कौशल और शरद केलकर जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाया है.
द नाइट एजेंट
अगर आप थ्रिलर सीरीज के शौकीन हैं, तो आप 'द नाइट एजेंट' देख सकते हैं. ये सीरीज 23 मार्च, 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. ये वेब सीरीज द नाइट एजेंट नॉवेल पर आधारित है.
कंजूस मक्खीचूस
कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) की कॉमेडी फिल्म कंजूस मक्खीचूस (Kanjoos Makhichoos) जी5 पर 24 मार्च, 2023 को स्ट्रीम हो चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि इस मूवी में दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें-Hina Khan Pics: 'मैं कोई संत नहीं हूं,' धार्मिक पोस्ट को लेकर टोर्ल्स को हिना खान ने दिया करारा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)