Pathaan Controversy: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के हालिया रिलीज गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) सहित कुछ लोगों ने गाने के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के भगवा आउटफिट पर आपत्ति जताई हैं. वहीं बॉलीवुड की हस्तियां अब  ‘पठान’ के सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ के सपोर्ट में आ गई हैं. फिल्म मेकर ओनिर (Onir) ने भी शुक्रवार को उन 'पॉलिटिशियन के एक ग्रुप' की आलोचना की, जो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के नए सॉन्ग को ट्रोल कर रहे हैं.


ओनिर ट्वीट कर गाने की आलोचना करने वालो पर भड़के
ओनिर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गाने की आलोचना करने वालों पर भड़कते हुए लिखा, "कल्पना नहीं कर सकता कि पॉलिटिशियन के एक ग्रुप (जिनके फेमका दावा नफरत फैलाना और देश को विभाजित करना और हिंसा भड़काना है) और मेन स्ट्रीम मीडिया के लिए बहस करने के लिए सबसे जरूरी बात एक सॉन्ग के लिए एक्ट्रेस द्वारा पहना गया कॉस्ट्यूम है.!" उन्होंने हैशटैग - बेरोजगारी, इंफ्लेश्न और क्लाइमेट क्राइसिस भी जोड़ा है.


 






अब गुंडे तय करेंगे हम क्या देखें
ओनिर ने ट्विटर पर एक न्यूज चैनल द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें एमएलए साध्वी प्रज्ञा ‘पठान’ के खिलाफ बोल रही है. ओनिर ने लिखा, "फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड/न्यायपालिका/लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों का कोई मतलब नहीं है.. अब गुंडे तय करेंगे कि हम क्या देखें भयानक समय..."




स्वरा भास्कर और प्रकाश राज ने भी ‘बेशर्म रंग’ का सपोर्ट किया
इससे पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और प्रकाश राज ने भी ‘पठान’ के  गाने और फिल्म के सपोर्ट में उतरे थे. एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट जिसमें मध्य प्रदेश में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ‘पठान’ की रिलीज पर रोक लगा सकती है को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, "मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी नेताओं से. अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती है, तो क्या पता कुछ कर भी लेते."


 






12 दिसंबर को रिलीज हुई था ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग
‘बेशर्म रंग’ टाइटल वाला सॉन्ग 12 दिसंबर को जारी किया गया और रिलीज होते ही ये विवादों में घिर गया. जहां कई लोगों ने पेप्पी ट्रैक को पसंद किया तो वहीं एक सेक्शन ने ‘बेशर्म रंग’ कुछ सीन और एक्ट्रेस के आउटफिट को आपत्तिजनक बताया. इंदौर में कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘पठान’ और ‘बेशर्म रंग’ गीत का विरोध भी किया और दीपिका और शाहरुख के पुतले भी जलाए. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं.


 ये भी पढ़ें:-Sunny Leone Video: अब भगवा ड्रेस में सनी लियोनी ने लगाई पानी में आग, इंस्टा पर पोस्ट किया ऐसा वीडियो