Pathaan Controversy: कहीं शाहरुख-दीपिका के पुतले फूंके गए तो कहीं फिल्म की रिलीज पर बैन की मांग, जानिए 'पठान' विवाद पर किसने क्या-क्या कहा
Pathaan Controversy: फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ गाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जहां कुछ लोगों ने फिल्म के बायकॉट की मांग की है तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री की कुछ हस्तियों ने गाने को सपोर्ट किया है.
Pathaan Controversy Timeline: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. फिल्म के हालिया रिलीज सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. गाने के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण के आउटफिट को लेकर कुछ राजनेताओं समेत कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है. हालांकि कुछ लोग शाहरुख खान की ‘पठान’ के सपोर्ट में भी आ गए हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग अब तक क्या-क्या हुआ और किसने क्या-क्या बोला है.
‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग विवाद पर कब किसने क्या-क्या कहा?
- 12 दिसंबर को फिल्म ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’ गाना रिलीज होते ही विवादों में घिर गया.
- पहले दीपिका के गाने में डांस का मजाक बनाया गया फिर उनके आउटफिट की भी हंसी उड़ाई गई.
- इस दौरान ‘बेशर्म रंग’ पर चोरी का आरोप भी लगeया और इसे साल 2016 में जैन के मरीबा गाने की धुन से चुराया गया बताया गया.
- इसके बाद दीपिका पादुकोण के गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर विवाद शुरू हो गया.
- मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने के कुछ सीन और दीपिका के आउटफिट पर आपत्ति जताते हुए गाने को दूषित मासिकता के साथ शूट किए जाने का आरोप लगाया.
- नरोत्तम मिश्रा ने कह कि फिल्म के कुछ सीन और आउटफिट में बदलाव किया जाए नहीं तो राज्य में इस फिल्म के रिलीज होने को मंजूरी दी जाए या नहीं इस पर विचार किया जाएगा.
- नरोत्तम मिश्रा ने 2020 में जेएनयू गई दीपिका पादुकोण को ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग की सदस्य बताया.
- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी संत समाज ने पठान के ‘बेशर्म रंग’ पर खासी नाराजगी जताई. संत समाज ने शाहरुख खान पर सनातन विरोधी होने का भी आरोप लगाया है.
- हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने फिल्म के बहिष्कार की अपील करते हुए विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा, “ जहां भी ‘पठान’ फिल्म लगे उस सिनेमाघर को फूंक डालो.”
- ‘पठान’ के गाने पर हो रहे विवाद के बीच कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे शाहरुख खान ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा, “ दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आपलोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं सबके जिंदा है.”
- इंदौर में भी हिंदू महासभा ने ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका के भगवा रंग की मोनोकिनी पर आपत्ति जताई. फिल्म के विरोध में वीर शिवाजी ग्रुप ने दीपिका और शाहरुख खान के पुतले भी जलाए.
- यूपी के आगरा में शुक्रवार को हिंदू महासंगठनों ने ‘पठान’ के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला भी जलाया और फिर प्रदर्शनकारी सिनेमाघरों तक पहुंचे और चेतावनी दी कि अगर फिल्म यूपी में रिलीज हुई तो सिनेमाघरों के नक्शे बदल देगें.
- इन सबके बीच हिंदू सेना ने फिल्म के रिलीज के खिलाफ भारतीय फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड और थिएटर मालिकों को खुद नुकलान की भरपाई करने की चेतावनी दी.
- वहीं एक्टर मुकेश खन्ना ने भी ‘पठान’ के गाने के विरोध में कहा, 'केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) इस गाने में कथित अश्लीलता होने के बावजूद कैसे पास कर सकता है. मुझे लगता है की हमारी फिल्म इंडस्ट्री चरमरा गई है.यह अश्लीलता का मामला है, इसका किसी धार्मिक समस्या से कोई लेना देना नहीं है.”
- वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ‘पठान’ के बेशर्म गाने का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया कि, "मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी नेताओं से. अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती है, तो क्या पता कुछ कर भी लेते."
- प्रकाश राज भी ‘पठान’ के सपोर्ट में उतरे और ट्विटर हैंडल पर लिखा, '#बेशर्म BIGOTS..तो यह ठीक है जब भगवाधारी रेपिस्ट को माला पहनाते हैं..हेट स्पीच देते हैं, दलाल विधायक, भगवाधारी स्वामीजी नाबालिगों का रेप करते हैं लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं?? #जस्ट आस्किंग.'
- वहीं फिल्ममेकर ओनिर ने भी ‘पठान’ का सपोर्ट करते हुए लिखा, “ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड/न्यायपालिका/लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों का कोई मतलब नहीं है.. अब गुंडे तय करेंगे कि हम क्या देखें भयानक समय..."
‘पठान’ के बायकॉट की हो रही मांग
‘बेशर्म स़ॉन्ग’ में दीपिका पादुकोण का जहां अब तक का सबसे ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है तो वहीं दीपिका-शाहरुख के इंटीमेट डांस को देखकर भी लोग हैरान है. कई लगों को बॉलीवुड के बादशाह और दीपिका का ये अंदाज पसंद नहीं आया है. और फिल्म के बायकॉट की मांग जोर पकड़ रही है. बता दें कि ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.