Shah Rukh Khan Pathaan 2: 'वॉर' (War) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के बाद हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने फिल्म 'पठान' (Pathaan) पर दांव खेला. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लेकर सिद्धार्थ का 'पठान' का दांव सफल साबित हुआ और रिलीज के महज 5 दिन में फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस बीच 'पठान' की सक्सेस को मद्दनेजर रखते हुए मेकर्स ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस इवेंट रखा, जिसमें 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म के पार्ट को लेकर बड़ा हिंट दिया है. 


'पठान' का बनेगा सीक्वल


जिस तरह से फिल्म 'पठान' ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर दिखाया है, उससे ये अनुमान लगाया जा रहा था कि मेकर्स के जहन में कहीं न कहीं इस फिल्म के सीक्वल को लेकर सवाल उठ रहे होंगे. दरअसल सोमवार को 'पठान' के दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने को लेकर मुंबई में एक प्रेस इवेंट रखा गया. इस दौरान 'पठान' की स्टार कास्ट शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सहित फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मौजूद रहे.


ट्विटर पर वायरल होते हुए इस वीडियो में आप ये देख सकते हैं कि सिद्धार्थ आनंद ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- पठान आई है, पठान हिट हुई, उसके बाद क्या बनाएंगे, मौके पर मौजूद लोग उनसे 'पठान 2' को लेकर बोलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद सिद्धार्थ इंसाल्लाह कह रहे हैं. इसके बाद शाहरुख खान ने भी पठान के पार्ट 2 को लेकर इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिक्र किया. 






'पठान' ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड 


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'पठान' ने रिलीज के 5 दिन में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक वीकेंड पर सबसे ज्यादा 271 करोड़ का कलेक्शन करने वाली इकलौती बॉलीवुड फिल्म 'पठान' (Pathaan) बनी है. इतना नहीं दुनिया भर में 542 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के मामले में भी 'पठान' पहली हिंदी फिल्म बनी है.


यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, पापा Nick Jonas को स्टेज पर देख खुशी से झूमी मालती