एक्शन फिल्मों के 'पठान' हैं डायरेक्टर Siddharth Anand, बॉक्स ऑफिस पर है शानदार रिकॉर्ड... ये रहे आंकड़े
Siddharth Anand Filmography Box Office Record: सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' के निर्देशक हैं. सिद्धार्थ ऋतिक-टाइगर की एक्शन फिल्म 'वॉर' के भी डायरेक्टर थे.
Pathaan Director Siddharth Anand Filmography: शाहरुख खान की फिल्म पठान कल रिलीज होने वाली है. फिल्म काफी समय से विवादों में बनी हुई थी, ऐसे में अब जब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ गई है, तो इसे लेकर लोगों के बीच उत्सुकता भी बनी हुई है. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा का भी अहम किरदार है. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. अक्सर लोग फिल्म के बारे में तो बात करते हैं, लेकिन उसके डायरेक्टर के बारे में लोगों को कम ही जानकारी होती है. ऐसे में आज हम आपको पठान फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के बारे में बताने जा रहे हैं.
कौन हैं 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद?
बता दें, सिद्धार्थ आनंद का जन्म मुंबई में 31 जुलाई, 1978 को हुआ था. सिद्धार्थ फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. सिद्धार्थ के पिता बिट्टू आनंद ये इश्क नहीं आसां (1984), दुनिया मेरी जेब में (1979) और शहंशाह (1988) जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. वहीं इनके अंकल टीनू आनंद 80-90 के दशक के मशहूर अभिनेता थे. सिद्धार्थ आनंद ने ममता भाटिया से शादी की है, जिनसे उन्हें रणवीर नाम का एक बेटा भी है. सिद्धार्थ डायरेक्टर होने के साथ-साथ राइटर भी हैं. उन्होंने हम तुम फिल्म की कहानी लिखी है.
सिद्धार्थ आनंद का बॉक्स ऑफिस रिकार्ड
बात करें सिद्धार्थ आनंद के करियर की तो उन्होंने सलाम नमस्ते (57.2 Cr), ता रा रम पम (70 Cr), बचना ए हसीनो (61.57 Cr), अनजाना अनजानी (69.85 Cr), बैंग बैंग (181 Cr), वॉर (317 Cr) जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. पठान के बाद फाइटर सिद्धार्थ की अगली फिल्म होगी.
ये भी पढ़ें: