Shah Rukh Khan Film King Update: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. क्योंकि एक्टर इस फिल्म में अपनी लाडली बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. ऐसे में बाप-बेटी की इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए हर कोई काफी एक्साइटिड है. अब इस फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. खबरों के अनुसार फिल्म का निर्देशन अब सुजॉय घोष नहीं करेंगे बल्कि इसको एक नया डायरेक्टर मिल गया है.  


सिद्धार्थ आनंद करेंगे शाहरुख की किंग’ डायरेक्ट


दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की इस फिल्म को ‘पठान’, ‘वार’ और ‘फाइटर’ जैसी हिट फिल्मस देने वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं. शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स द्वारा अब मिलकर ‘किंग’ फिल्म बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग विदेश की कई बेहतरीन लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा. साथ ही इसमें कई धांसू एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे.


जानिए कब शुरू होगी शाहरुख-सुहाना की फिल्म की शूटिंग?


जानकारी ये भी है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. फिल्म को साल 2025 में फरवरी के आखिर या मार्च की शुरुआत में शूट किया जाएगा. वहीं रिलीज डेट को लेकर भी एक खबर सामने आई है. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज की जाएगी. वहीं बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले सिद्धार्थ आनंद का इसके साथ जुड़ने से फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीदें अब और भी ज्यादा बढ़ गई है.  


सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दिख चुके हैं शाहरुख खान


बता दें कि शाहरुख खान इससे पहले सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ में नजर आ चुके हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस किया था. फिल्म में एक्टर के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आए थे. जॉन ने पहली बार इस फिल्म में विलेन का रोल निभाया था.


ये भी पढ़ें-


पिता की मौत के बाद भूखा सोने पर मजबूर था ये एक्टर, अब 24 साल की उम्र में कमा डाले करोड़ों, मुंबई में है खुद का पेंट हाउस