Pathaan Overseas Collection:  हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है. रिलीज के महज 11 दिनों में 'पठान' ने कमाई के मामले में नए कीर्तिमान रचे हैं. आलम ये है कि देश के साथ-साथ विदेशों में भी 'पठान' (Pathaan) का दबदबा कायम है, जिसके चलते 4 बड़े बाहरी देशों की मार्केट में 'पठान' का डंका बजा हुआ है. ऐसे में शाहरुख खान की 'पठान' इन 4 ओवरसीज मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है.  


ओवरसीज में 'पठान' को मिली बड़ी कामयाबी


'पठान' ने रिलीज पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर के ये साबित कर दिया था कि शाहरुख खान की ये फिल्म कमाई के मामले में कई कीर्तिमान हासिल करेगी. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 'पठान' ने इन 4 ओवरसीज मार्केट में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. यूएस और कनाडा में 'पठान' ने अपना दमखम दिखाती हुई शानदार प्रदर्शन किया है. इस मामले में शाहरुख खान की पठान सबसे अव्वल रही है. जिसका अंदाजा आप इन आंकड़ों से लगा सकते हैं. 


यूएस-कनाडा


पठान- 13.50 मिलियन डॉलर (11 दिन में)
दंगल- 12.37 मिलियन डॉलर
पद्मावत-12.16 मिलियन डॉलर
पीके-10.17 मिलियन डॉलर
बजरंगी भाईजान-8.13 मिलियन डॉलर


यूएई-जीसीसी


पठान-9.60 मिलियन डॉलर (11 दिन में)
बजरंगी भाईजान-9.45 मिलियन डॉलर
दंगल-8.80 मिलियन डॉलर
सुल्तान-8.60 मिलियन डॉलर
दिलवाले-8.45 मिलियन डॉलर


यूनाइटेड किंगडम


पठान-3.10 मिलियन पाउंड (11 दिन में) 
धूम 3-2.71 मिलियन पाउंड
बजरंगी भाईजान-2.66 मिलियन पाउंड
माई नेम इज खान- 2.63 मिलियन पाउंड
दंगल-2.56 मिलियन पाउंड


ऑस्ट्रेलिया


पठान-3.90 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर (11 दिन में)
पद्मावत-3.16 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर 
दंगल-2.63 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर  
संजू-2.41 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर 
पीके-2.11 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर 


'पठान' निकली सबसे आगे


इस तरह से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर पठान ने अपनी शानदार कमाई की बदौलत विदेशों में हिंदी सिनेमा की अन्य कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. वहीं भारत में ओवरऑल पठान (Pathaan) 400 करोड़ के आस-पास का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है.


यह भी पढ़ें- SRK संग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे आदित्य चोपड़ा, लेकिन सुना दी DDLJ की कहानी, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा