Pathaan Screening :  मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस स्पाई थ्रिलर को हिटमेकर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. ‘पठान’ से 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद SRK की सिल्वर स्क्रीन पर वापसी हो रही है. इसी के साथ बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर ऑनस्क्रीन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल करती नजर आएगी. ‘पठान’ को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. वहीं रिलीज से पहले पठान टीम ने मंगलवार रात मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी. जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट सहित बी टाउन के कई सितारे पहुंचे.


स्क्रीनिंग में शाहरुख और जॉन ने की ब्लैक में ट्विनिंग
फिल्म की ग्रैंड रिलीज से पहले मेकर्स ने 24 जनवरी,  मंगलवार की रात को मुंबई में ‘पठान’ के लिए एक लो-की स्क्रीनिंग रखी थी. ‘पठान’ के लीड एक्टर शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. बॉलीवुड सुपरस्टार सेमी-फॉर्मल ब्लैक शर्ट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लैक ट्राउजर और एक स्टेटमेंट ब्लैक नेकलेस के साथ पेयर किया था. वहीं फिल्म में विलेन का किरदार प्ले कर रहे जॉन अब्राहम भी ब्लैक आउटफिट में एसआरके से ट्विनिंग करते नजर आ रहे थे. हैंडसम लुक के लिए उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट चुनी थी  जिसे उन्होंने मैचिंग हुड वाली स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्राउज़र के साथ पेयर किया था.


 





दीपिका भी ‘पठान’ की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं
‘पठान’ से चौथी बार दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी. वहीं  फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हमेशा की तरह एक लाइट ब्राउन कलर की स्वेटशर्ट में दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को मैचिंग ब्राउन ट्राउज़र्स, सिग्नेचर फ्री, मेसी हेयरडू और मिनिमल मेकअप के साथ कंपलीट किया था.





यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है ‘पठान’ 
बता दें कि  ‘पठान’ सलमान खान की ब्लॉकबस्टर ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी और ऋतिक रोशन- टाइगर श्राफ स्टारर ‘वॉर’ के बाद यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली इंस्टॉलमेंट हैं. फिल्म में शाहरुख खान एक पूर्व-रॉ फील्ड एजेंट के किरदार में हैं  जो आतंकवादी समूह 'आउटफिट एक्स' के बेहद खतरनाक नेता जिम जिसे जॉन अब्राहम ने निभाया है से भारत की रक्षा के लिए एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान में लौटता है. दूसरी ओर, दीपिका पादुकोण एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, जो सिद्धार्थ आनंद की महत्वाकांक्षी फिल्म में पठान के मिशन में शामिल हो जाती हैं.


ये भी पढ़ें:-Pathaan: फैन का 'पठान' से सवाल, थिएटर में इश्क फरमा सकते हैं क्या? शाहरूख बोले- रोमांस का क्या है, कहीं भी हो सकता है