Pathaan Shah Rukh Khan Look: इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने पर शाहरुख ने शेयर किया 'पठान' का दमदार फर्स्ट लुक, हाथ में हथियार लिए आए नजर
Shah Rukh Khan Pathaan Look: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से उनका फर्स्ट लुक टीजर पोस्टर रिलीज हुआ है. बॉलीवुड में 30 साल पूरा करने के साथ किंग खान ने पठान से अपना ये धमाकेदार लुक शेयर किया है.

Shah Rukh Khan First Look From Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आज ही के दिन 30 साल पहले फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बंपर कमाई की और किंग खान को बना दिया सुपरस्टार. आज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे करने का जश्न मना रहे हैं तो वहीं इसके साथ ही उनकी बहुचर्चित फिल्म 'पठान' (Pathaan) से उनका धमाकेदार लुक सामने आ गया है. शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने इस लुक को साझा किया है जिसके बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं है.
पठान से शाहरुख खान का धमाकेदार लुक
'पठान' के इस टीजर पोस्टर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का डैशिंग लुक वाकई काबिले तारीफ है. हाथ में हथियार, चेहरे पर खून के निशान लिए शाहरुख दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. इस लुक से साफ हो रहा है कि ये फिल्म के किसी एक्शन सीन के दौरान का है जहां किंग खान गुंडों को धूल चटाते नजर आएंगे. शाहरुख के इस लुक पर फैंस जहां जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो ये मानने को भी तैयार नहीं हो रहे हैं कि ये 56 साल के शाहरुख खान हैं.
View this post on Instagram
किंग खान ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया नजर आएंगी. यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सलमान खान भी केमियो रोल में नजर आएंगे जैसा की जानकारी सामने आ रही है. शाहरुख ने 'पठान' की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही पूरी की है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने टीवी शो 'फौजी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वहीं 1992 में फिल्म 'दीवाना' उनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इन 30 सालों में शाहरुख ने कई हिट तो कुछ फ्लॉप फिल्में भी दीं. फिल्म 'जीरो' उनके करियर की असफल फिल्म रही. इसके बाद से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक ले लिया और अब 'पठान' से वो कमबैक करने जा रहे हैं. 'पठान' फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेगुगू भाषा में भी रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
Khesari Lal Yadav के गाने पर 100 मिलियन का आंकड़ा पार, वीडियो देख फैंस के दिल में हुआ धमाका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

