SRK Pathaan Song: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान फिल्म पठान (Pathaan) के जरिए 4 साल बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीते 2 नवंबर को शाहरुख (Shah Rukh Khan) के जन्मदिन के मौके बहुचर्चित फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज किया है. इस फिल्म के टीजर के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. इस बीच 'पठान' के ट्रेलर और पहले सॉन्ग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
जानिए कब रिलीज होगा 'पठान' का ट्रेलर और सॉन्ग
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' को लेकर फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' के ट्रेलर और पहले सॉन्ग को लेकर जानकारी दी गई है. खबर की मानें तो 'पठान' का पहला गाना अगले महीने दिसंबर के दूसरे सप्ताह में रिलीज किया जा सकता है. 'पठान' के टीजर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए इस गाने की झलक पहले ही दिखाई जा चुकी है.
इतना ही नहीं ट्रेलर से पहले फिल्म के कुल दो गाने रिलीज करने की रणनीति भी मेकर्स की ओर से बनाई गई है. पठान के ये दोनों सॉन्ग डांसिग सॉन्ग होंगे, जिनको नए साल के जश्न को मद्देनजर रखते हुए लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद अगले साल जनवरी के पहले वीक में एक्शन पैकेज के साथ 'पठान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है. बता दें कि 'पठान' का ट्रेलर सिनेमाघरों में लॉन्च किया जाएगा.
कब रिलीज होगी 'पठान'
इस खबर ने 'पठान' (Pathaan) को लेकर फैंस की बेताबी को और भी बढ़ा दिया है. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. यशराज बैनर तले बनी पठान एक फुल एन एंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसका अंदाजा आप 'पठान' के टीजर से आसानी से लगा सकते हैं. हिंदी भाषा के साथ-साथ 'पठान' को तमिल और तेलुगू भाषा में भी थिएटर में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि किंग खान के अलावा इस फिल्म में सुपरस्टार जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: गुन्जन सिन्हा बनीं ‘झलक दिखला जा 10’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का कैश प्राइज