28th Kolkata International Film Festival: हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम अक्सर चर्चा में रहता है. अपनी एक्टिंग के दम पर बिग बी और किंग खान लंबे अरसे से बड़े पर्दे पर दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म फेस्टिवल या अवॉर्ड्स शो में भी इन दोनों अभिनेताओं की तूती बोलती है. ऐसे में आने वाले 28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF 2022) में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का जलवा कायम रहेगा. 


KIFF 2022 में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को मिलेगा ये सम्मान


28वें केआईएफएफ के दौरान शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को गेस्ट ऑफ ऑनर के विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा. इस सम्मान के साथ अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के नाम के साथ एक खास उपलब्धि और जुड़ जाएगी. बिग बी और किंग खान के अलावा  अन्य बॉलीवुड सितारे रानी मुखर्जी, महेश भट्ट, कुमार शानू और सत्र्घुन सिन्हा जैसे दिग्गज बतौर गेस्ट शामिल होंगे. इन सेलेब्स के मौजूदगी से कोलकाता के इस बड़े फिल्म महोत्सव में चार चांद लगेंगे.


15 दिसंबर से कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण की शुरुआत होने जा रही है. आने वाले 8 दिनों तक यानी 22 दिसंबर से ये फिल्म महोत्सव जारी रहेगा. इस फिल्म फेस्टिवल का उद्धघाटन अमिताभ बच्चन और उनकी वाइफ जया बच्चन करेंगे. इस केआईएफएफ के दौरान देश और विदेश की तमाम फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाएगी. 


KIFF में इतनी फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग


कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF 2022) के 28वें एडिशन के लिए 57 देशों की 1078 फिल्मों ने एप्लाई किया था. इन 57 देशों में से 42 देशों की शार्ट लिस्ट कर कुल 183 फिल्मों को चुना गया है, जिनकी स्क्रीनिंग इस फिल्म महोत्सव के दौरान होनी है. बता दें कि केआईएफएफ 2022 के दौरान 10 अलग-अलग जगह पर 215 शो को रखा जाएगा. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इस फिल्म फेस्टिवल में किस फिल्म की चर्चा सबसे ज्यादा होगी.


यह भी पढ़ें- बेटी को पालने के लिए पत्नी आलिया भट्ट का काम मैनेज करवाएंगे Ranbir Kapoor, न्यू डैडी ने खुद किया खुलासा