Shah Rukh Khan Last Films Record: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म 'पठान' का पहला सॉन्ग 'बेशर्म रंग' रिलीज हो गया है. इस गाने के साथ ही शाहरुख खान का नाम एक बार से फिर से चर्चा में आ गया है. आने वाले समय में शाहरुख फिल्म 'पठान' (Pathaan)  के जरिए लगभग 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. ऐसे में हम आपको इस लेख में किंग खान की पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. 


'चेन्नई एक्सप्रेस' शाहरुख खान की आखिरी ब्लॉकबस्टर


शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा सुपरस्टार में शुमार हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी हिट फिल्म देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन बात अगर शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्मों की जाए तो उसमें मामला फिफ्टी-फिफ्टी है. साल 2013 में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' शाहरुख खान की करियर की आखिरी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 207 करोड़ की कमाई की थी.


हालांकि इसके बाद शाहरुख खान की कई फिल्में आईं हैं और सुपरहिट भी रहीं, लेकिन उनमें से कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर सकी. फिर चाहें वो रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग वाली 'हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, फैन, डियर जिंदगी, रईस, जब हैरी मेट सेजल और जीरो' जैसी फिल्मों क्यों न रही हो.



'पठान' के लिए मन्नत मांग रहे हैं शाहरुख खान


दरअसल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए फिल्म पठान बेहद खास मानी जा रही है. साल 2018 में आई 'जीरो' के बाद से किंग खान 'पठान' (Pathaan) के जरिए बड़े पर्दे पर लौटेंगे. ऐसे में शाहरुख खान इस फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांग रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए पहुंचे. इतना ही सउदी अरब के मक्का में भी शाहरुख उमराह करते हुए नजर आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Kuch Kuch Hota Hai: 'अगर मैं कुछ कुछ होता है में काम करती, तो मेरी लिंचिंग हो जाती...' ऐश्वर्या राय ने आखिर क्यों दिया था ऐसा बयान