Jhoome Jo Pathaan Twitter Reaction: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का लेटेस्ट सॉन्ग 'झूमे जो पठान' रिलीज हो गया है. 'बेशर्म रंग' के बाद 'पठान' फिल्म का ये दूसरा गाना है, जो फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पठान का 'झूमे जो पठान' गाना जमकर धूम मचा रहा है. साथ ही लोगों ने इस गाने को लेकर अपने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. 


ट्विटर पर 'झूमे जो पठान' ने मचाई धूम
गुरुवार 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे पठान के इस लेटेस्ट 'झूमे जो पठान' को रिलीज किया गया है. 'झूमे जो पठान' को लेकर सोशल मीडिया पर मेकर्स की अनाउंसमेंट से ही बज शुरू हो गया था. बुधवार को पठान के मेकर्स ने इस गाने की रिलीज डेट का एलान किया था. ऐसे में अब जब 'झूमे जो पठान' रिलीज हो गया तो चर्चा होनी बनती है. पठान के इस लेटेस्ट सॉन्ग को लेकर ट्विटर पर तमाम लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि- दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के बीच की कैमिस्ट्री का जादू इस गाने में साफ देखा जा सकता है.































दूसरे यूजर ने इस गाने की तारीफ में लिखा है कि- शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज इस गाने में आग लगाने का काम कर रहा है. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- 'झूमे जो पठान' में कमी निकालने के लिए ट्रोल गैंग तैयार होगा अब. इस तरह से तमाम यूजर पठान के इस गाने पर रिएक्शन दे रहे हैं.


2 घंटे में 'झूमे जो पठान' ने काटा बवाल
रिलीज के दो घंटों में ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के 'झूमे जो पठान' गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है. अब तक पठान के इस लेटेस्ट गाने पर 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इतना ही नहीं 554K लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है. बेशर्म रंग के बाद पठान के 'झूमे जो पठान' ने गाने भी आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: स्टैन के दोस्ती पर सवाल उठाने से टीना हुईं हर्ट, रोते हुए बोली- 'मेरे बच्चे मर जाएंगें मैंने तुम्हारे फैन देखकर नहीं की दोस्ती'