Shah Rukh Khan-Deepika Padukon Movies: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बी टाउन की  सबसे फेवरेट जोड़ी मानी जाती है. जल्द ही सुपरस्टार शाहरुख और दीपिका फिल्म 'पठान' (Pathaan) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. इससे पहले ये दोनों कलाकारों ने एक साथ कई फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी का जलवा बिखेरा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की वो कौन से फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई हैं. जिनसे ये साबित होता कि दीपिका किंग खान के लिए लकी चार्म हैं. 


ओम शांति ओम (Om Shanti Om)


दीपिका पादुकोण ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ साल 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. दीपिका और शाहरुख की पहली फिल्म में इन दोनों की बीच की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी. आलम ये रहा कि फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ओम शांति ओम सुपरहिट साबित हुई. बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर ओम शांति ओम ने 78 करोड़ का कलेक्शन किया था. ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108 का कारोबार किया था.



चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)


डायरेक्टर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन बनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी. आलम ये रहा कि चेन्नई एक्सप्रेस ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी की थी. 



हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)


'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी का जादू फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में देखने को मिला था. हालांकि इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा बॉलीवुड कालाकार अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और सोनू सूद भी लीड रोल में मौजूद रहे. बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में'हैप्पी न्यू ईयर' का भी नाम शामिल है. साथ ही इस फिल्म की कमाई 180 से करोड़ से ऊपर रही थी. 



यह भी पढ़ें- मुंबई ट्रैफिक पर भड़कीं सोनम कपूर तो यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- 'पापा की परी उड़ के चली जाओ'