Pathaan: शाहरुख खान का 7 साल का फैन करेगा ये काम, किंग खान ने दिया ये रिएक्शन
Ask SRK: 'पठान' की अपार सफलता के बाद एक बार फिर से शाहरुख खान का ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन सुर्खियों में बना हुआ है. इस दौरान किंग खान ने अपने क्रेजी फैंस के सवालों का जवाब दिया है.
Shah Rukh Khan Pathaan Ask SRK: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार हैं. फिल्म 'पठान' (Pathaan) शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. ऐसे में 'पठान' की सफलता के बीच शाहरुख खान एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन के दौरान फैंस से रूबरू हुए है. इस दौरान शाहरुख के एक 7 साल के छोटे फैन ने फिल्म 'पठान' को देखने के बाद अनोखा काम करने की ठान ली है, जिस पर किंग खान ने रिस्पॉन्स किया है.
शाहरुख खान के नन्हें फैन करेंगे ये अनोखा काम
4 फरवरी यानी शनिवार को शाहरुख खान एक बार फिर से ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन लेकर आए. इस दौरान तमाम फैंस ने शाहरुख खान से कई सवाल और जवाब किए. ऐसे में शाहरुख के एक फैन ने आस्क एसआरके के जरिए किंग खान से कहा है कि- 'मेरा 7 साल छोटा बेटा अपने आगे चलकर बेटे का नाम शाहरुख खान रखना चाहता है, इस पर आप क्या कहेंगे.' इस मजेदार सवाल पर शाहरुख खान ने बिना देरी करते हुए जवाब दिया है कि- 'हे भगवान आपका बेटा तो मेरे 9 साल के बेटे से भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है. उसे बताएं कि गर्मियों की छुट्टियों (20 साल बाद) में शादी होगी. फिर नाम के बारे में सोचेंगे.'
इस तरह से शाहरुख ने अपने नन्हें फैन को निराश न करते हुए मजेदार जवाब दिया है. दरअसल शाहरुख की फिल्म पठान को देखने के बाद किंग खान का ये छोटा फैन इस तरह की इच्छा जाहिर कर रहा है.
Oh God yours is growing even faster than my 9 year old!!! Tell him summer holidays mein shaadi hogi ( 20 saal baad ) then think of the name. https://t.co/wNewucUr2E
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
'पठान' ने दिखाया कमाल
रिलीज के 8 दिनों में 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर डाली है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 364 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड 'पठान' (Pathaan) ने करीब 700 करोड़ की कमाई कर डाली है. मालूम हो कि 'पठान' शाहरुख के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इकलौती फिल्म बन गई है.