Pathaan Screening At Burj Khalifa: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’(Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिलहाल किंग खान फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इन सबके बीच शुक्रवार को एक्टर इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) पहुंचे. ओपनिंग सेरेमनी से उनकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. स्टेडियम में पहुंचने पर शाहरुख खान को ऑडियंस से हाथ मिलाते हुए और प्यार बरसाते हुए देखा गया. इस दौरान किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ से अपने आइकॉनिक डायलॉग सुनाकर फैंस को ट्रीट भी दी. वहीं शाहरुख आज ऑइकॉनिक बुर्ज खलीफा पर ‘पठान’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग देखेंगे. 


बुर्ज खलीफा पर ‘पठान’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग देखेंगे शाहरुख
यश राज फिल्म्स के मुताबिक, जब शाहरुख दुबई में हैं, तो वह 14 जनवरी को आइकॉनिक बुर्ज खलीफा में ‘पठान’ के ट्रेलर की स्क्रीनिंग देखेंगे. यशराज फिल्म्स के ट्विटर पर भी इसे लेकर जानकारी दी गई है. ट्विटर पर लिखा गया है, ‘14 जनवरी को बुर्ज खलीफा पर #PathaanTrailer देखें.”


 






शाहरुख खान ने ‘पठान’ के डायलॉग सुनाए
वहीं सेरेमनी में शाहरुख ब्लैक टी और ब्लैक पैंट में डैपर लग रहे थे. स्टेडियम में वे काला चश्मा लगाए हुए नजर आए. वायरल हो रहे एक वीडियो में, वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “पार्टी ‘पठान’ के घर में रखोगे … तो मेहमान नवाजी के लिए ‘पठान’ तो आयेगा, और साथ में पटाखे भी लायेगा.” शाहरुख के अलावा सिंगर जेसन डेरुलो, रैपर बादशाह और ‘पठान’ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद जैसी कई अन्य हस्तियां भी इस इवेंट में मौजूद थीं.


 



 


पठान’ 25 जनवरी को होगी रिलीज
बता दें शाहरुख खान चार साल बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करे रहे हैं और इसी के साथ वे ‘पठान’ का जमकर प्रमोशन रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं.  फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर हुए विवाद से निपटने के बाद, हाल ही में इंटरनेट पर शाहरुख और जॉन के बीच अनबन की अफवाहें भी उड़ी थी. ‘पठान’ 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पठान के अलावा, शाहरुख के पास पाइप लाइन में ‘जवान’ और ‘डंकी’ भी हैं.


ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan के साथ ये बड़े सितारे भी 2023 में बड़ा धमाका करने को हैं तैयार, ये रही पूरी लिस्ट