Pathaan vs Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. गदर 2 को मिक्स रिव्यू मिले हैं फिर भी लोग इसे देखने जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के बाद गदर 2 अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. गदर 2 का आठवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. गदर 2 को इस साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म माना जा रहा था. पर ऐसा नहीं है सनी देओल की गदर 2 शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. कमाई के मामले में गदर 2 अभी भी पठान से पीछे है.


शाहरुख खान की पठान इसी साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से शाहरुख ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. वापसी के साथ शाहरुख को लोगों ने ढेर सारा प्यार भी दिया था. आठ दिनों में पठान ने 346 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.


पठान से पीछे छूटी गदर 2
उम्मीद की जा रही थी कि सनी देओल की गदर 2 पठान को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ देगी. पर ऐसा हुआ नहीं है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने पहले हफ्ते में 328.50 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं गदर 2 ने 282.85 करोड़ का बिजनेस किया था. अब आठवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके बाद गदर 2 का कलेक्शन 304.88 करोड़ हो गया है. वहीं पठान ने आठवे दिन तक 346 का बिजनेस कर लिया था. गदर 2 अभी भी 12 प्रतिशत पठान से पीछे चल रही है.






गदर 2 से उम्मीद की जा रही है कि वह वीकेंड पर अच्छी कमाई करके पठान को पीछे छोड़ देगी. इस हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जो गदर 2 को टक्कर दे सके.


गदर 2 की बात करें तो इसमें सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है.


ये भी पढ़ें: Jawan Advance Booking: एडवांस बुकिंग में 'जवान' ने शाहरुख की ही Pathaan को छोड़ा पीछे! यूएई में धड़ल्ले से बिक रहे टिकट