Shehzada: शाहरुख खान की पठान का परचम हर तरफ बुलंद हो चुका है. सिर्फ भारत में 500 करोड़ रुपये कमाने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. इस बीच फिल्ममेकर्स ने कमाई बढ़ाने के मकसद से 17 फरवरी को पठान डे का ऐलान कर दिया और टिकट के दाम घटाकर 110 रुपये कर दिए, जो 'शहजादा' को परेशान करने वाला कदम माना गया. हालांकि, इससे बचने के लिए कार्तिक आर्यन ने नया रास्ता निकाल लिया.
दिल जीत लेगा कार्तिक का यह अंदाज
जानकारी के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने गुरुवार (16 फरवरी) रात इंस्टाग्राम पर एक बच्चे का फनी वीडियो शेयर किया. इसमें कार्तिक उस बच्चे से बात करते नजर आए और अपनी फिल्म पर बाई वन गेट वन टिकट का शानदार ऑफर दे दिया. बातों-बातों में कार्तिक आर्यन ने बताया, 'गाने का नाम डायपर ढीला नहीं है, कैरेक्टर ढीला है. कल शहजादा देखने आ रहा है न? एक पर एक टिकट फ्री है. अरे एक्शन कॉमेडी है, हॉरर कॉमेडी नहीं. डरने का नहीं... इस बार एक्स्ट्रा डायपर कैरी करना, कहीं हंसते-हंसते गीला न हो जाए.'
पठान डे का क्या है मकसद?
गौरतलब है कि शाहरुख खान और पठान के मेकर्स ने शहजादा और एंट मैन 3 के रास्ते में रोड़े अटकाने की पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने 17 फरवरी के दिन पठान के टिकट सस्ते कर दिए और इसे पठान डे के रूप में मनाने का ऐलान किया. दरअसल, 17 फरवरी यानी आज ही शहजादा और एंट मैन 3 रिलीज हो रही हैं. ऐसे में पठान का यह ऑफर उन्हें परेशानी में डाल सकता है.
एक बार टल चुकी शहजादा की रिलीज
जानकारी के मुताबिक, शहजादा में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. यह फिल्म अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है. फिल्म का डायरेक्शन रोहित धवन ने किया. पहले शहजादा 10 फरवरी को रिलीज होनी थी, जिसे टाल दिया गया था. मेकर्स का कहना था कि उन्होंने पठान के सम्मान में यह फैसला लिया था.