Pathaan: वर्ल्डवाइड चमका शाहरुख खान की 'पठान' का सिक्का, तीसरें वीकेंड पर कमाई के इस जादुई आंकड़े पर होगी नजर
Pathaan Collection: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने कमाई के मामले में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. आलम ये है कि 'पठान' वर्ल्डवाइड भी धमाकेदार कमाई कर रही है.
Pathaan Worldwide Collection: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पॉपुलर फिल्म 'पठान' रिलीज के 17 दिन में बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. ताबड़तोड़ कमाई के मामले में 'पठान' (Pathaan) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर 'पठान' ने दुनिया भर में भी शानदार कलेक्शन कर के दिखाया है. आलम ये है कि तीसरे वीकेंड पर पर फिल्म 'पठान' की नजर 900 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ रहेगी.
'पठान' ने अब तक वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
गौर किया जाए 'पठान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो वह काफी लाजवाब रहा है. रिलीज के लगभग तीन सप्ताह में सुपरस्टार शाहरुख खान की इस फिल्म ने ये साबित कर दिया है कि कमाई के रिकॉर्ड के मामले में 'पठान' का कोई मुकाबला नहीं हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' ने रिलीज के 17 दिन में वर्ल्डवाइड 888 करोड़ का बंपर कलेक्शन कर डाला है. इसके साथ ही ओवरसीज मार्केट में भी 'पठान' का सिक्का जमकर बोला है. आलम ये है कि विदेशों में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने 337 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है.
ऐसे में तीसरें वीकेंड पर फिल्म 'पठान' वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने की पूरी कोशिश रहेगी. हालांकि जिस तरीके से 'पठान' कमाई कर रही है, उससे ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि 900 करोड़ का आंकड़ा 'पठान' शनिवार को क्रॉस कर लेगी.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार 'पठान'
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है. 'पठान' (Pathaan) ने कलेक्शन के मामले में 'दंगल' और 'वॉर' जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्मों को बहुत पहले ही पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'पठान' ने रिलीज के 17 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 464 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है.
यह भी पढ़ें- OMG!!! रुबीना दिलैक के चेहरे का हुआ इतना बुरा हाल, एक्ट्रेस भी खुद को नहीं पहचान पा रहीं, देखें फोटोज