Pathaan Collection: दुनिया भर में 'पठान' की कमाई की रफ्तार तेज, 13 दिन में शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
Pathaan Collection Day 13: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का बोलबाला पूरी दुनिया में जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अब तक 'पठान' ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
![Pathaan Collection: दुनिया भर में 'पठान' की कमाई की रफ्तार तेज, 13 दिन में शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन Pathaan worldwide box office collection day 13 cross 850 crore read here Pathaan Collection: दुनिया भर में 'पठान' की कमाई की रफ्तार तेज, 13 दिन में शाहरुख खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/97b4009ee630b658bca5fc9fe6178b3a1675766148570453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pathaan Worldwide Collection: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' ने अपनी कमाई के आंकड़ों से हर किसी को हैरान कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करने वाली 'पठान' (Pathaan) दुनिया भर में भी अपनी कमाई का डंका बजा रही है, जिसके चलते हर दिन 'पठान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. इस बीच आइए जानते हैं कि शाहरुख की स्पाई थ्रिलर 'पठान' ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कितनी कमाई कर ली है.
वर्ल्डवाइड छाई 'पठान'
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने कमाई के मामले में कई फिल्मों के पीछे छोड़ दिया है. खास बात ये है कि रिलीज के महज 13 दिन में ही 'पठान' कई बड़ी फिल्मों से आगे निकल गई है. कोई-मोई की रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पठान' ने रिलीज के 13 बाद वर्ल्डवाइड 850 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है. ओवरसीज भी 'पठान' की कमाई में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.
विदेशों में भी अब तक 'पठान' ने 323 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से दुनिया भर में शाहरुख खान की 'पठान' का जलवा कायम है. इससे ये साफ जाहिर होता है कि किंग खान के लिए फिल्म पठान काफी लकी साबित हुई है. दर्शकों ने पूरी दुनिया में शाहरुख की इस फिल्म को बेशुमार प्यार दिया है.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर जारी 'पठान' का तूफान
दुनिया भर के साथ-साथ 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने मंगलवार को 'पठान' के 13वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक 'पठान' ने रिलीज के 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. जिसके चलते भारत में सभी भाषाओं में 'पठान' की कुल कमाई 438.45 करोड़ हो गई है. सही मायने में कहा जाए तो बड़े पर्दे पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की वापसी धांसू रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)