Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है. इस फिल्म में देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं.

वाईआरएफ (YRF) की एड्रेनिलिन पंपिंग फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होने जा रही है. वहीं इस फिल्म के साथ कई ऐसे सिनेमाघरों की भी तकदीर बदलने जा रही है जो कोविड के बाद से ठप पड़े थे. इस फिल्म का जो बज तैयार हुआ है उसके साथ ही इन सिनेमाघरों को एक बार फिर खोलने की तैयारी की जा रही है.


पठानकी वजह से खुलेंगे बंद सिनेमाघर
दरअसल, यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अपनी फिल्म ‘पठान’ के लिए ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. कोविड महामारी के बाद वाईआरएफ भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो के तौर पर सिनेमा के कोविड काल से पहले जैसा माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहा है. शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ यशराज फिल्मस की इस मुहिम में सबसे अहम साबित हो सकती है. शाहरुख खान का सुपरस्टारडम और ‘पठान’ के बारे में लगातार हो रही चर्चा भी इस संभावना को और पुख्ता करती दिख रही है.  


ये हैं वो सिनेमाघर जो फिल्म पठान के साथ फिर से खुलने वाले हैं-


1) कोहिनूर सिनेमा, सूरतगढ़, राजस्थान


2) जेम सिनेमा, जयपुर, राजस्थान


3) गीता टॉकीज, हिंडौन, राजस्थान


4) संगम सिनेमा, खंडेला, राजस्थान


5) ड्रीमलाइट सिनेमा, सुजानगढ़, राजस्थान


6) प्रकाश टॉकीज, नवलगढ़, राजस्थान


7) जेआरसी मूवी पैलेस, फतेहपुर, राजस्थान


8) ज्योति सिनेमा, इंदौर, मध्य प्रदेश


9) कार्निवल आर मॉल, मुलुंड, मुंबई


10) सिनेकमला पोंडा, गोवा


11) प्रभात टॉकीज, गोंदिया, महाराष्ट्र


12) लाजवंती टॉकीज, विश्रामपुर, छत्तीसगढ़


13) प्रभात टॉकीज, बीना, मध्य प्रदेश।


14) एसजीएल हेरिटेज सिनेमा, अल्मोड़ा, उत्तराखंड


15) ज्ञान सिनेमा, महमूदाबाद, उत्तर प्रदेश


16) कार्निवल टीजीआईपी सिनेमा, नोएडा, उत्तर प्रदेश


17) पीडीआर सिनेमा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश


18) एम सिनेमा, बिंदकी, उत्तर प्रदेश


19) कविता सिनेमा, लोनी, उत्तर प्रदेश


20) रामा सिनेमा, जौनपुर, उत्तर प्रदेश


21) सिनेशाइन सिनेमा, छिबरामऊ, उत्तर प्रदेश


22) जे.सी. पैलेस सिनेमा, बदायूं, उत्तर प्रदेश


23) कपिल सिनेमा, मवाना, उत्तर प्रदेश


24) मधुवन सिनेमा, डासना, उत्तर प्रदेश


25) राजकरन सिनेमा, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश


यह भी पढ़ें-


Athiya Shetty Photos: जब अथिया शेट्टी ने स्टाइल के लिए पहने ब्वॉयफ्रेंड केएल राहुल के कपड़े, तस्वीरें देख आप भी करेंगे तारीफ