Karan Johar Birthday Bash: क्या करण जौहर के बर्थ डे बैश में शाहरुख खान ने मारी थी सीक्रेट एंट्री?
Karan Johar Birthday Bash: हाल ही में बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और निर्माता करण जौहर के बर्थ डे बैश में सुपरस्टारों का मेला लगा था. हालांकि करण की इस पार्टी में उनके अजीज दोस्त शाहरुख खान की शिरकत को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
![Karan Johar Birthday Bash: क्या करण जौहर के बर्थ डे बैश में शाहरुख खान ने मारी थी सीक्रेट एंट्री? Pathan actor Shah rukh khan was attend the karan johar birthday bash, according to reports Karan Johar Birthday Bash: क्या करण जौहर के बर्थ डे बैश में शाहरुख खान ने मारी थी सीक्रेट एंट्री?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/b36fe9de1b9f5c0ad28bb4de1eeeca8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar Birthday Bash: बुधवार को बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) का 50वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. अपने बर्थ डे की खुशी में करण ने हिन्दी सिनेमा के कलाकारों के लिए एक ग्रांड पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान करण जौहर के इस बर्थ डे बैश में सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और ऋतिक रोशन जैसे तमाम सुपरस्टार कलाकारों का जमावड़ा लगा रहा था. लेकिन करण के सबसे अजीज दोस्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर ये चर्चा काफी हो रही है कि क्या किंग खान ने करण पार्टी में कोई सीक्रेट एंट्री ली थी.
करण के बर्थ डे पर नहीं दिखी शाहरुख की तस्वीर
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान अपने खास दोस्त करण जौहर के जन्मदिन विशेष के मौके पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ने दूसरे गेट से एंट्री ली थी, ताकि पैपराजी उनकी कोई तस्वीर नहीं ले सकें. इस रिपोर्ट्स के इन्साइडर के अनुसार करण जौहर के बर्थ डे सेलिब्रेशन में किंग खान के साथ पत्नी गौरी खान और बेटे आर्यन भी शामिल थे. हालांकि सोशल मीडिया पर इनकी कोई भी तस्वीर मौजूद नहीं है. जो ये सबूत दे सकें कि वास्तव में करण जौहर के बर्थ डे सेलिब्रेशन में शाहरुख खान आए थे. मालूम हो कि इससे पहले भी हाल ही में शाहरुख खान पैपराजी से बचते हुए नजर आएं, जिसकी वजह शाहरुख का अगली फिल्म में लुक को माना जा रहा है.
View this post on Instagram
शाहरुख-करण की दोस्ती है सबसे पुरानी
वहीं अगर बात कि जाए शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती की बारे में तो अरसों से बॉलीवुड में इन दोनों हस्तियों की दोस्ती के किस्से मशहूर हैं. कई मौके पर करण और शाहरुख की यारी की मिसालें दी जाती हैं. यही नहीं किंग खान ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी कई फिल्मों को अपनी दमदार एक्टिंग से सुपरहिट कराया है. बता दें कि शाहरुख खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक्टर जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में मौजूद हैं.
Go first एयरलाइंस पर भड़के सतीश कौशिक, लगाया ये गंभीर आरोप
Hina Khan: कान्स के बाद Boyfriend रॉकी जायसवाल के साथ हिना खान ने बिताए फुरसत के पल, देखें तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)